Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: यूपी के बड़े हादसों में उन्नाव का वो एक्सीडेंट, जिनमें 'खून से लाल' हो गईं एक्सप्रेस-वे की रोड

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:03 PM (IST)

    Unnao Road Accident News एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में दूध के टैंकर और बस में हुई भिड़ंत में 18 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे। इस हादसे में देशभर के नेताओं ने दुख व्यक्त किया था। वहीं एक सप्ताह बाद ही स्कॉर्पियों सवार पांच लोग हादसे में मारे गए थे। एक बस हादसे में आठ लोग मारे गए थे।

    Hero Image
    एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मारे गए थे 18 लोग। जागरण।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Year Ender 2024, Unnao Road Accident News: साल 2024 जाने को है। एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसों का दर्द पीड़ित परिवारों को ताउम्र याद रहेगा। 10 जुलाई को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे को देखकर लोग सन्न रह गए थे। वहीं एक सप्ताह बाद स्कॉर्पियो सवार पांच युवकों की जिस प्रकार मौत हुई उसने सभी को हिला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी का हाथ कटकर अलग हुआ तो किसी का पैर बीच से फटा

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में किसी का हाथ कटकर अलग हो गया तो किसी का पैर बीच से फट गया। चीख पुकार के बीच 20 मिनट बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू किया। सीटों के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने पांच साल के मासूम, तीन महिलाओं और 14 पुरुषों समेत 18 को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए 19 लोगों में 15 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    18 की मौत और 19 घायल

    हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा के पास बुधवार तड़के पांच बजे हुआ। ओवटेकिंग लेन में चल रहे दूध टैंकर को बाई ओर से ओवरटेक करने की कोशिश में स्लीपर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस व टैंकर चालक समेत 18 की मौत हो गई, 19 घायल हो गए।

    एक सप्ताह बाद स्कॉर्पियो में पांच की मौत

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डग्गामार स्लीपर बस हादसे में 18 की मौत का मामला अभी लोग भुला भी न पाए थे कि ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार शाम करीब 5:20 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव के सामने एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अज्ञात वाहन में पीछे टकराई गई। हादसे में अयोध्या जिले के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई। एक घायल हो गया। 

    कार की छत टुकड़ों में बंटी

    जिस तरह से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुई, उससे 120 किमी से ऊपर की रफ्तार होने व वर्षा होने के बीच झपकी आने से हादसा होने का अनुमान है। तेज वर्षा के बीच लखनऊ रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कार्पियो एक्सप्रेस-वे पर कार लेन से आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। तभी हादसा हो गया। कार की छत पीछे तक टुकड़ों में बंट गई।

    आठ लोगों की माैत

    उन्नाव हरदाेई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमलद्दीपुर के पास अप्रैल के महीने में हुए हादसे में आठ लोगों ने दम तोड़ दिया था। सवारियां लेकर बांगरमऊ की तरफ जा रही प्राइवेट बस में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान बस चालक मौके से भाग निकला। जबकि ट्रक लेकर चालक भी घटना स्थल से भागने में सफल रहा। 

    ये भी पढ़ेंः Year ender 2024: बेहिसाब दर्द दे गया सत्संग हादसा...121 लोगों की मौत ने झकझोरा, बच्चे की नरबलि ने दहलाया!

    ये भी पढ़ेंः 2024 में खत्म हुआ राजनीति और अपराध के गठजोड़ का बड़ा अध्याय... रॉबिनहुड या बाहुबली- मुख्तार अंसारी की पूरी कहानी

    comedy show banner
    comedy show banner