Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, नहीं लगाए थे हेलमेट

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 11:33 AM (IST)

    उन्नाव-हरदोई मार्ग पर माखी क्षेत्र के रऊ करना चौराहे पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर माखी क्षेत्र के रऊ करना चौराहे पर शनिवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों हेमलेट नहीं लगाए थे। सिर में गंभीर चोट मौत की वजह बनी। कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है। चालक भाग निकला।

    माखी के रऊकरना गांव निवासी 25 वर्षीय मोहित ईंट भट्ठे पर काम करता था। शनिवार को दोस्त 27 वर्षीय नितीश कुमार के साथ रऊकरना चौराहा आए थे। रात लगभग 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। चौराहा पर ही सफीपुर से उन्नाव सदर की ओर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

    यह भी पढ़ें- उन्नाव में प्रेमी की हत्या मामले में प्रेमिका और नन्दोई को उम्रकैद, आठ साल बाद कोर्ट का फैसला

    जिला अस्पताल में नितीश व मोहित ने कानपुर एलएलआर अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से परिवार के लोग बेहाल हैं। एसओ योगेश कुमार ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।