Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: 6 खातों से 1.35 करोड़ का फ्रॉड, ठगों ने ट्रक चालक को बुरा फंसाया... गिरफ्तार कर ले गई हैदराबाद पुलिस

    साइबर अपराधियों ने उन्नाव के सूरज सिंह को अपने जाल में फंसाया और उसके बैंक खातों में 1.35 करोड़ रुपये की ठगी की रकम ट्रांसफर कर दी। अब सूरज पर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हैदराबाद में ठगी का मुकदमा दर्ज है। वहां की पुलिस ने जांच की तो जालसाजी में उन्नाव के सूरज का नाम आया।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 10 Dec 2024 08:49 PM (IST)
    Hero Image
    10 हजार रुपये के लालच में आकर करोड़ों रुपये की ठगी हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के समसापुर गांव निवासी ट्रक चालक सूरज सिंह को साइबर क्राइम के शिकार हो गए। उन्हें साइबर अपराधियों ने ऐसे झांसे में फंसाया कि वह 1.35 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना राज्य के साइबर अपराधियों ने सूरज को 10 हजार रुपये के लालच में फंसाया। फिर उसके बैंक खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर करवा दी। इस मामले की जड़ तेलंगाना के हैदराबाद से जुड़ी हुई है, जहां 4 नवंबर को समीर नाम के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने 11 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

    हैदराबाद में ठगी की दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट

    समीर ने 30 नवंबर को तेलंगाना के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के समसापुर गांव के सूरज सिंह के बैंक खातों में ठगी की रकम 1.35 करोड़ रुपये ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने बैंक खाता विवरण, नाम, पते और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सूरज तक पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार किया।

    इसे भी पढ़ें- Digital Arrest: डरावना है साइबर लुटेरों का नेटवर्क, चंद मिनटों में ठग लेते हैं करोड़ों रुपये; ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

    10 हजार रुपये के लालच में खुलवाए 6 खाते

    तेलंगाना पुलिस के साइबर थाना के दारोगा श्रवण कुमार ने बताया कि सूरज से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि एक व्यक्ति ने उसे कानपुर में छह बैंक खाते खोलने के लिए कहा और बदले में 10 हजार रुपये का लालच दिया।

    सूरज ने लालच में आकर कानपुर में छह अलग-अलग बैंक खातों को खुलवाया। इन खातों में वह पैसे जमा होते गए, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा यानी 1.35 करोड़ रुपये साइबर अपराधियों द्वारा समीर से की गई ठगी से जुड़ा था।

    पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

    इस मामले में जब तेलंगाना पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना पहुंचकर सूरज को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए तेलंगाना ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।

    प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तेलंगाना पुलिस सूरज को अपनी साथ लेकर जा रही है, ताकि वह वहां की साइबर ठगी के मामले में पूरी जांच कर सके। पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

    इसे भी पढ़ें- Digital Arrest: साइबर अपराधी कैसे चुनते हैं शिकार? यहां से हो रही आपकी जासूसी; इस साल मिलीं 19 लाख से ज्यादा शिकायतें