Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक विवाह ऐसा भी, शान शौकत देख ईडी भी रह गई हैरान, छापा मारने उन्नाव के इस गांव तक पहुंच गई टीम

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 03:02 PM (IST)

    उन्नाव के युवक के लिए शान शौकत से शादी करना मुश्किल भरा रहा। गांव के लोगों को जब उसने शादी में बुलाया तो वह ईडी के रडार पर आ गया। ईडी की टीम उसके गांव ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। अजगैन क्षेत्र के भितरेपार गांव में मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे अनुराग द्विवेदी ने 15 दिन पहले दुबई में शिप में अपनी शादी की। मेहमानों की लिस्ट में गांव के 20 लोग भी शामिल थे। जिन्हें वह अपने खर्चे पर दुबई ले गया और उनके वापस लौटने का भी प्रबंध किया। इसी शादी के बाद वह चर्चा में आया तो बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उसके घर व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अनुराग फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म (ड्रीम 11, एमपीएल, माई सर्किल) के प्रमोटर और कंटेंट क्रिएटर हैं। आइपीएल में सीधे पैसा न लगाकर बल्कि अपनी लोकप्रियता और ब्रांड सहयोग के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं। भारत से दुबई तक उसका सट्टे व जुए का नेटवर्क फैले होने की क्षेत्र में चर्चा है। 10 गाड़ियों से ईडी की 16 सदस्यीय टीम ने उन्नाव के नवाबगंज कस्बे और अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव भितरेपार खजूर में एक साथ दबिश दी। गांव में छह और नवाबगंज कस्बे में चार वाहन उसके गन हाउस, मेडिकल स्टोर व हार्ड वेयर दुकान के पास खड़ी रहीं।

     

    यहां पर पहुंची टीम

    छापेमारी के समय अनुराग द्विवेदी अपने घर पर मौजूद नहीं थे। टीम ने उनके आवास के अलावा नवाबगंज कस्बे में स्थित उनके चाचा नपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर पर भी जांच की। टीम ने कई घंटों तक विभिन्न दस्तावेजों और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाले। हालांकि, जांच के दौरान क्या बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। चर्चा है कि अनुराग पर आनलाइन प्लेटफार्म में एक एप के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा नेटवर्क चलाने और उससे अर्जित धन को विभिन्न माध्यमों से निवेश करने का आरोप है।

     

    क्या कहते हैं अधिकारी

    इसी आधार पर ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है। छापेमारी को लेकर ईडी के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान देने व फोटो खींचने से भी मना कर दिया है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि टीम आई है पर अभी तक पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी है। पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई है।

     

    यह भी पढ़ें- कन्नौज में खौफनाक वारदात, महिला की हाईवे किनारे जलाकर हत्या

    यह भी पढ़ें- देना था यातायात जागरूकता पर ज्ञान, दे बैठे धार्मिक उपदेश, Video Viral हुआ तो कन्नौज के दरोगा आफाक लाइन हाजिर