Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जर्जर भवन तोड़ते समय भरभराकर गिरी दीवार, मजदूर की मौत; मची चीख-पुकार

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 12:41 PM (IST)

    उन्नाव के टिकरा बाव गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़ते समय दीवार गिरने से 25 वर्षीय मजदूर सुशील मौर्य की मौत हो गई। उसे मलिहाबाद सीए ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिवंगत शुशील (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण उन्नाव। टिकरा बाव गांव के प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को गिराया जा रहा था। तभी दीवार गिरने से एक मजदूर की दबकर घायल हो गया। उसे लखनऊ के मलिहाबाद सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकरा बाव गांव के प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्जर भवन की कुछ दिनों पहले नीलामी हुई थी। जिसे हसनपुर पश्चिम बाव गांव निवासी नीरज ने खरीदा था। उसी भवन को तीन चार दिनों से गांव के ही मजदूर तोड़ रहे थे। सोमवार को भी हसनपुर गांव निवासी मजदूरों में 25 वर्षीय शुशील पुत्र कालिका मौर्य, कन्हैया मौर्य पच्चू व ठेकेदार राजू टिकरा बाव के जर्जर विद्यालय के भवन को तोड़ रहे थे।

    तभी सुबह करीब दस बजे तीन मजदूर एक दीवार को धक्का दे गिरा रहे थे। तभी अन्य मजदूरों ने शुशील से हटने के लिए कहा लेकिन जैसे ही वह भागा लेकिन ईंटों से टकरा कर गिर गया। तब तक दीवार व उसका मलबा उसी पर गिर गया, जिसमें वह दब गया।

    किसी तरह उसे बाहर निकालकर निजी वाहन से लखनऊ के मलिहाबाद स्थित सीएचसी ले गए। वहां शुशील को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही स्वजन को हुई तो कोहराम मच गया। दिवंगत चार बहनों में इकलौता भाई के असमय मौत से बहनों सहित अन्य स्वजन रो-रोकर बेहाल रहे।

    थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि नीलामी हुए स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते समय हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। मलिहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Prayagraj रूट पर कोहरे ने 18 दिनों से बिगाड़ी रेल संचालन व्यवस्था, ट्रेनें 6-14 घंटे विलंबित चल रहीं, कौन कब पहुंचेगी?