Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी से डायरेक्ट ‘बातचीत’ करेंगी उन्नाव की अनन्या बाथम, नई दिल्ली में होगी मुलाकात

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:40 PM (IST)

    उन्नाव जिले की अनन्या बाथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेगी। यह कार्यक्रम 24 से 29 जनवरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनन्या राजकीय हाईस्कूल रायपुर गढ़ी में कक्षा-10 की छात्रा है।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। हसनगंज तहसील के अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज के गांव टिकुरा की रहने वाली अनन्या बाथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करेगी। वह 24 से 29 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। अनन्या राजकीय हाईस्कूल रायपुर गढ़ी में कक्षा-10 की छात्रा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम एनआईई गेस्ट हाउस एनसीईआरटी परिसर नई दिल्ली में होगा। जहां पर 24 से 29 जनवरी के बीच शिक्षिका किरण यादव के साथ छात्रा अनन्या मौजूद रहेगी। डीआईओएस एसपी सिंह ने बताया कि शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हर वर्ष पीपीसी कार्यक्रम किया जाता है, जिसमें जिले की छात्रा ने चयन पाकर नाम रोशन किया है। 

    बताया कि अपने यहां से 1.23 लाख छात्र परीक्षा पर चर्चा के लिए पंजीकृत है। तीन हजार अभिभावक और 2700 के आसपास शिक्षक भी है। जो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे। कार्यक्रम के दौरान परीक्षा का तनाव दूर करने के साथ परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन दिया जाता है। 

    पूरे देश से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 14 छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें प्रदेश की तीन छात्राओं में लखनऊ मंडल के उन्नाव जिले से अनन्या ने अपना चयन कराने में सफलता हासिल की है। छात्रा का चयन उसके द्वारा वायरल वीडियो पर किया गया है। बड़ी संख्या में देश भर से छात्राओं द्वारा वीडियो भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha में भाग लेने को उत्‍तराखंड ने तोड़ा अपना पिछले साल का रिकॉर्ड, PM Modi को भेजे बंपर सवाल

    छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव शृंखला, ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

    सड़क सुरक्षा माह और सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नार्मल स्कूल में मानव शृंखला बनाई गई। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लेकर सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी संकेतकों और नियमों को तख्यियों, पोस्टरों पर बनाकर यातायात नियमों के पालन व सुरक्षित सफर की अपील की। अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

    मोती नगर स्थित नार्मल स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज, जेएन शाह, सेंट ज्यूड्स, पैट्रियाट, विवेकानंद समेत अन्य विद्यालयों के एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचीं। मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

    उन्होंने कहा कि जिंदगी अमूल्य है। छोटी की गलती जीवन निगल लेती है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। व्यक्ति एक बार मरता है। पीछे छूटा परिवार जीवन भर घुट-घुटकर जीने को विवश होता है। एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha प्रोगाम के लिए स्टूडेंट्स में दिखा भारी क्रेज, अब तक हुए सवा 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन