Pariksha Pe Charcha प्रोगाम के लिए स्टूडेंट्स में दिखा भारी क्रेज, अब तक हुए सवा 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में किया जाएगा। इस साल प्रोगाम का आठवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। पीपीसी प्रोगाम 2025 में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक और अभिभावकों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। चयनित स्टूडेंट्स सहित अन्य सीधे पीएम मोदी से अपने सवाल पूछ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर साल आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम 2025 के लिए स्टूडेंट्स के भीतर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस प्राेगाम के लिए अब तक सवा 3 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। वहीं, अगर टीचर्स की बात करें तो 11.81 लाख से अधिक शिक्षक और 2.44 लाख से ज्यादा पैरेंट्स ने अब तक अप्लाई कर दिया है। फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में संभावना है कि रजिस्ट्रेशन की संख्या अभी और बढ़ेगी, अगर ऐसा होता है तो संभव है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार आवेदनों की संख्या ज्यादा हो जाए, लेकिन इस संबंध में स्पष्ट स्थिति तो अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2025 के बाद ही हाे पाएगी। इस प्रोगाम में हिस्सा लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके वे आसानी से पीपीसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
How to register for Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, "अभी Participate कर लें। बटन पर क्लिक करें। अपनी श्रेणी चुनें। स्टूडेंट्स ( सेल्फParticipation)
स्टूडेंट्स (टीचर लॉगइन), अध्यापक और माता-पिता पर क्लिक करें। इसके बाद, फिर अपनी कैटेगिरी के अंतर्गत "भाग लेने के लिए क्लिक करें" बटन पर क्लिक करें।अब, अपना पूरा नाम दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर प्रदान करें। पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इसे जमा करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Pariksha Pe Charcha 2025: आठवां संस्करण होगा आयोजित
साल 2025 में परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आठवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। यह दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से चयनित छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। इस दौरान, स्टूडेंट्स एग्जाम और करियर सहित अन्य मुद्दों पर संवाद कर सकते हैं। बता दें कि इस प्रोगाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर,2024 को शुरू हुई थी। वहीं अब आगामी 14 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रही है। इस प्रोगाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।