ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत, 5 घायल
घायल मोहित की हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है, सभी छात्र एक ही कॉलेज में अलग अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। ...और पढ़ें

उन्नाव (जेएनएन)। उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशेहरी गांव के नजदीक रविवार देर रात लखनऊ से कानपुर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कार्पियो खंती में पलट गई। हादसे में स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कानपुर के अवधपुरी कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र यादव (27) का बलिया निवासी साथी अनुराग शनिवार को कानपुर आया था। रविवार की दोपहर भूपेन्द्र अपनी कार से साथियों में अनिल यादव (25) और जिला मैनपुरी निवासी अभिषेक (21), आशीष (20), मोहित (26) व ऋषभ 16 के साथ अनुराग को छोड़ने लखनऊ गए थे। कार में छह युवक सवार थे। अनुराग को छोड़ने के बाद देर रात सभी वापस कानपुर आ रहे थे।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशेहरी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में ऋषभ, अनिल, भूपेन्द्र, अभिषेक, मोहित और आशीष घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सोहरामऊ पुलिस एसओ अनिल सिंह ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मैनपुरी के नगला बरनालहाल निवासी ऋषभ को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सीएम बनने के बाद तीसरी बार अयोध्या में होंगे योगी आदित्यनाथ
घायल मोहित की हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों में अनिल, अभिषेक, ऋषभ और मोहित कानपुर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और काकादेव व महाराणा प्रताप कॉलेज में अलग-अलग पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के समय भूपेन्द्र कर चला रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।