Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत, 5 घायल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 08:41 AM (IST)

    घायल मोहित की हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है, सभी छात्र एक ही कॉलेज में अलग अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत, 5 घायल

    उन्नाव (जेएनएन)। उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशेहरी गांव के नजदीक रविवार देर रात लखनऊ से कानपुर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कार्पियो खंती में पलट गई। हादसे में स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के अवधपुरी कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र यादव (27) का बलिया निवासी साथी अनुराग शनिवार को कानपुर आया था। रविवार की दोपहर भूपेन्द्र अपनी कार से साथियों में अनिल यादव (25) और जिला मैनपुरी निवासी अभिषेक (21), आशीष (20), मोहित (26) व ऋषभ 16 के साथ अनुराग को छोड़ने लखनऊ गए थे। कार में छह युवक सवार थे। अनुराग को छोड़ने के बाद देर रात सभी वापस कानपुर आ रहे थे।

    सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशेहरी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में ऋषभ, अनिल, भूपेन्द्र, अभिषेक, मोहित और आशीष घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सोहरामऊ पुलिस एसओ अनिल सिंह ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मैनपुरी के नगला बरनालहाल निवासी ऋषभ को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: सीएम बनने के बाद तीसरी बार अयोध्या में होंगे योगी आदित्यनाथ

    घायल मोहित की हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों में अनिल, अभिषेक, ऋषभ और मोहित कानपुर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और काकादेव व महाराणा प्रताप कॉलेज में अलग-अलग पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के समय भूपेन्द्र कर चला रहा था।

    यह भी पढ़ें: शपथग्रहण के बाद इलाहाबाद विवि छात्रसंघ भवन में गंगाजल का छिड़काव