Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में खुलेगा नया थाना, IPS दीपक भूकर ने शासन को भेजा प्रस्ताव

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:52 AM (IST)

    Unnao News उन्नाव के पुरवा सर्किल में एक नए थाने की स्थापना की जानी है। मौरावां थाना से करीब 20 किलोमीटर दूर गुलरिया गांव में बनने वाले इस थाने से अपराध पर अंकुश लगेगा और लोगों को शिकायत निवारण के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। शासन से स्वीकृति मिलने और बजट जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    मौरावां तक नहीं लगानी होगी दौड़, ‘गुलरिया’ होगा जिले का नया ‘थाना’

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। पुरवा सर्किल क्षेत्र में अब तीन की जगह चार थाना होंगे। मौरावां थाना से करीब 20 किमी दूर स्थित गुलरिया गांव में नया थाना बनाया जाएगा। जमीन का चिह्नाकंन होने के साथ ही प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से शीघ्र अनुमति मिलने व बजट जारी होने की पुलिस अधिकारियों ने संभावना जताई है। रायबरेली जिले का बॉर्डर होने से अपराध पर तो अंकुश लगेगा ही फरियादियों को शिकायत निस्तारण के लिए अब मौरावां थाना की लंबी दूरी भी तय नहीं करनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरवा सर्किल में पुरवा, मौरावां व असोहा थाना आते हैं। मौरावां नगर पंचायत व ब्लॉक की आबादी 2011 के मुताबिक 1 लाख 93 हजार 944 है। जबकि, मौजूदा समय में यह आबादी क्षेत्र करीब तीन लाख का है। किसी भी शिकायत के निस्तारण के लिए लोगों को 20-30 किमी का चक्कर लगाकर मौरावां जाना जाना पड़ता था।

    अपराध की दृष्टि से पुलिसिंग के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी होती थी। जब तक घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचती थी, अपराधी अपना काम तमाम कर निकल जाते थे। बड़ा क्षेत्र होने से रात्रि गश्त भी पूरी तरह से नहीं हो पाती थी। अपराधियों पर शिकंजा कसने व पीड़ितों को त्वरित राहत देने के लिए एसपी दीपक भूकर ने मौरावां क्षेत्र में एक और थाना खोलने पर विचार किया।

    प्रकिया शुरू कर गुलरिया थाना में कितने गांव व मजरा शामिल करने हैं, इसका भी चिह्नांकन शुरू किया। प्रशासन की मदद से थाना बनाने के लिए दो बीघा जमीन भी मिल गई। इस पर एसपी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया। हाल ही में विधानसभा में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने भी गुलरिया थाना बनाए जाने की मांग उठाई, जिसे अमल में लाने की प्रकिया शुरू हो गई है। गुलरिया थाना बनने के बाद जिले में थानों की संख्या 22 हो जाएगी।

    इन गांव के लोगों को मिलेगी राहत

    गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा भूपखेड़ा, धमानीखेड़ा, जिंदाखेड़ा, संग्रामखेड़ा, शिवला, बिठुरा, राजेंद्रपुर, ललुईखेड़ा, बड़ी बहुतिया, छोटी बहुतिया, चंदीखेड़ा, लालाखेड़ा, रघुनाथखेड़ा के अलावा लोटना, मवई, गालिबपुर व अकोहरी ग्राम पंचायत के मजरे भी इसी थाना क्षेत्र में शामिल किए गए हैं।

    एसपी दीपक भूकर ने बताया

    थाना बनाए जाने के लिए करीब दो बीघा जमीन मिल चुकी है। प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने व बजट जारी होने की उम्मीद है। बजट जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गुलरिया थाना बनने से करीब दो लाख की आबादी को राहत मिलेगी। लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

    इसे भी पढ़ें: बागपत में नीरज बवाना गिरोह के पांच असलहा तस्कर गिरफ्तार, POK में बनी प‍ि‍स्‍टल बरामद