IAS Transfer: कौन हैं उन्नाव की नई सीडीओ कृति राज? सुर्खियों में रहा था घूंघट में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
IAS Transfer In UP फिरोजाबाद जिले में तैनात एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। वहीं उन्नाव के सीडीओ प्रेम प्रकाश को अलीगढ़ में नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। शासन के तबादले की सूचना पर कृति राज को मिली थी उस समय वे नीट की ड्यूटी में व्यस्त थीं। फिरोजाबाद में उनका स्वास्थ्य केंद्र का दौरा सुर्खियों में रहा था।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। IAS Transfer In UP: जनपद में दो फरवरी 2023 को बतौर मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभालने वाले आइएएस प्रेम प्रकाश मीणा का स्थानांतरण अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद पर कर दिया गया है। वहीं जनपद मे अब आइएएस कृति राज सीडीओ होंगी।
कृति राज संयुक्त मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद के पद पर तैनात हैं। उनका स्थानांतरण जनपद में बतौर मुख्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया है।
सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में अहम जिम्मेदारियों का बाखूबी निर्वहन किया। सीडीओ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य कार्मिक प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाई। चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक बिना किसी व्यवधान के प्रक्रिया अपनी देखरेख में पूरी कराई।
शिकायतों पर प्रे प्रकाश मीणा ने दिखाया कड़ा रुख
अपने कार्यकाल में उन्होंने बीएसए के लेखा कार्यालय में अनियमिता पकड़ते हुए तत्कालीन लेखाधिकारी पर कार्रवाई की। दर्जनों ग्राम पंचायतों में किए गए घालमेल की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया और जांच करवाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं एनआरएलएम में 3.85 करोड़ के घोटाले के आरोपित जिला विकास अधिकारी व डीएमएम पर सख्त रुख अपनाते हुए शासन तक लिखापढ़ी के साथ जिले में मुकदमा दर्ज करवाने में सक्रियता दिखाई।
सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणाl जागरण
उन्नाव की सीडीओ बनीं कृति राज
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील में तैनात एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। मूल रूप से झांसी की निवासी कृति राज 2021 बैच की आइएएस हैं। रविवार दोपहर जिस समय उन्हें नई तैनाती मिली, वह नीट की ड्यूटी में व्यस्त थीं। वह इससे पहले कई महीने सदर तहसील में तैनात रहीं। इस दौरान दीदामई स्वास्थ्य केंद्र के घूंघट में उनके द्वारा किया गया निरीक्षण सुर्खियों में रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।