UP News: कार को बचाने में कंटेनर चालक ने लगाई ब्रेक, स्लीपर बस पीछे से भिड़ी; आठ श्रद्धालु घायल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कंटेनर चालक द्वारा कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्लीपर बस कंटेनर स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर आगे चल रहे कंटेनर चालक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही स्लीपर बस पीछे से टकरा गई। बस में बैठे आठ श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अन्य को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।
गुजरात से मोरबी जिले के 40 श्रद्धालु एक स्लीपर बस से 25 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। 26 फरवरी को स्नान के बाद वह काशी विश्वनाथ पहुंचे और वहां से दर्शन कर बस से राजस्थान के पुष्करनाथ जा रहे थे। गुरुवार सुबह सात बजे स्लीपर बस बेहटामुजावर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर पहुंची ही थी कि आगे चल रहे कंटेनर चालक ने बाबा कुटी के पास कुछ सामान लेने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे चल रही बस का बायां हिस्सा कंटेनर में पीछे से टकरा गया।
श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में गुजरात के मोरबी जिले के माधापुर निवासी दामजी, शांता बेन, ऊषा बेन, नरेंद्र भाई, शादा बेन, शारदा बेन, मोहन भाई और उसी जिले के झकटनाका निवासी बस का कंडक्टर कुलदीप घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें- बीच बाजार में हाथ पकड़ा तो महिला ने 52 सेकेंड में जड़े 14 थप्पड़, युवक ने घुटनों पर बैठकर मांगी माफी
.jpg)
सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। जागरण
20 मिनट बाद पहुंची यूपीडा टीम ने सभी को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया। घायल कुलदीप, दामजी और शांता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य पांच लोग सीएचसी में इलाज के बाद अन्य श्रद्धालुओं के साथ दूसरी बस से गंतव्य को रवाना हो गए।
हादसे के बाद कंटेनर समेत चालक मौके से भाग निकला। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 36 घंटे पहले ही बांगरमऊ क्षेत्र में झपकी लगने से हेड कांस्टेबल की कार दूसरी दिशा से आ रही बस से टकरा गई थी। बस सवार लोग कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार हेडकांस्टेबल व उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी। पत्नी का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में महिला कांग्रेस नेता को घर से निकाला; बोलीं- जेठ बुरी नजर रखता, बेटी होने पर ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित
हादसे के वक्त गहरी नींद में थे अधिकांश यात्री, निकल गई चीख
जिस वक्त बस कंटेनर में पीछे से टकराई थकावट के चलते अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। तेज टक्कर से किसी का सिर आगे वाली सीट में टकराया तो किसी का हाथ लोहे के एंगल से टकरा गया। बड़ी अनहोनी की आशंका पर यात्री कांप उठे।
हवाई पट्टी पर अक्सर रुकते भारी वाहन
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर बाबा कुटी के सामने जलपान की कुछ दुकानें हैं। अक्सर खाद्य सामग्री खरीदने के लिए वाहन सवार हवाई पट्टी पर रुकते थे। दो दिन पहले सीओ अरविंद कुमार ने अभियान चलाकर वहां से वाहनों को हटवाया था।
दुकान तक जाने वाले मार्ग के बीच आठ फीट चौड़ा गड्ढा यूपीडा द्वारा खोद दिया था, जिससे अब कोई भी किनारे से दुकानों तक नहीं पहुंच सकता है। आशंका है कि इस बात से अनजान कंटेनर चालक ने खाद्य सामग्री लेने के लिए ब्रेक लगाई। पीछे से बस के टकराने के बाद वह रुका नहीं और तेज गति से भाग निकला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।