Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Yojana: यूपी के इस जिले में 5.56 लाख लोगों का आयुष्मान लिस्ट से काटा जाएगा नाम, भेजी गई सूची

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:51 PM (IST)

    Ayushan Yojana List उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आयुष्मान योजना की लाभार्थी सूची से 5.56 लाख नाम हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएमओ और डीएम ने साचीज को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा है। सर्वे में पाया गया कि कई नाम गलत हैं या लाभार्थी जिले से बाहर रह रहे हैं। इन सभी का जल्द ही नाम काटा जाएगा।

    Hero Image
    आयुष्मान सूची से बाहर होंगे 5.56 लाख लाभार्थियों के नाम

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। (Ayushman Yojana) जिले की आयुष्मान योजना सूची में शामिल 5.56 लाख नाम अब सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीएमओ और डीएम ने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी ‘साचीज’ को पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 17,37, 986 लाभार्थियों के नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी सूची में शामिल हैं। जिनमें से अब तक 9,46, 598 के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

    गांव-गांव शिविर लगाने के बाद यह खुलकर सामने आया कि सूची में तमाम ऐसे भी नाम शामिल हैं जिनमें कुछ मर चुके हैं या तो कुछ दूसरे स्थानों पर रहने लगे हैं अथवा जिले से बाहर चले गए हैं या फिर उनके नाम प्रधानमंत्री और मुख्य जन आरोग्य लाभार्थी दोनों सूचियों में शामिल हैं। इस पर जिले में सर्वे कराया गया।

    सर्वे में लगभग 5 लाख 56 हजार ऐसे नाम मिले हैं जो बाहर रहने वाले हैं या फिर उनके नाम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना दोनाें में शामिल हैं अथवा बाहर चले गए या फिर जिले क बाहर अन्य कहीं रहने लगे हैं। अब इनके नाम सूची से हटाने के लिए साचीज को पत्र भेजा गया है।

    आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. जेआर सिंह ने बताया कि सूची से हटाए जाने वाले नामों की सूची साचीज को भेजी गई है। पर अभी तक नाम हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं डीएम गौरांग राठी ने भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी साचीज को पत्र भेजा कर सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करने को कहा है। डीएम ने भी पत्र लिखकर लाभार्थी सूची से उक्त नाम हटाने को कहा है।

    डॉ. सत्यप्रकाश, सीएमओ ने बताया

    सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिले में 5.56 लाख नाम आयुष्मान भारत  प्रधानमंत्री जन आरोग्य सूची से हटवाने वाले मिले हैं जिन्हें हटाने के लिए साचीज को पत्र के साथ सूची भेज कर लाभार्थी सूची के पोर्टल से नाम हटवाने की कार्रवाई कराई जा रही है।

    आयुष्मान योजना पर एक नजर

    लाभार्थी परिवार- 4,05,512

    कुल लाभार्थी- 17,37,986

    गोल्डन कार्ड धारक- 9,46,598

    आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पताल-35

    सरकारी अस्पताल- 19

    प्राइवेट अस्पताल- 16

    इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा पराग डेयरी प्लांट, एक सप्ताह बाद हो सकता है MOU; 166 करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार

    इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत, पीएम ने नए कॉरिडोर का किया उद्घाटन; पढ़ें टिकट और किराये से जुड़ी जरूरी बात