Ayushman Yojana: यूपी के इस जिले में 5.56 लाख लोगों का आयुष्मान लिस्ट से काटा जाएगा नाम, भेजी गई सूची
Ayushan Yojana List उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आयुष्मान योजना की लाभार्थी सूची से 5.56 लाख नाम हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएमओ और डीएम ने साचीज को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा है। सर्वे में पाया गया कि कई नाम गलत हैं या लाभार्थी जिले से बाहर रह रहे हैं। इन सभी का जल्द ही नाम काटा जाएगा।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। (Ayushman Yojana) जिले की आयुष्मान योजना सूची में शामिल 5.56 लाख नाम अब सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीएमओ और डीएम ने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी ‘साचीज’ को पत्र भेजा है।
.jpg)
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिले में 5.56 लाख नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य सूची से हटवाने वाले मिले हैं जिन्हें हटाने के लिए साचीज को पत्र के साथ सूची भेज कर लाभार्थी सूची के पोर्टल से नाम हटवाने की कार्रवाई कराई जा रही है।
आयुष्मान योजना पर एक नजर
इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा पराग डेयरी प्लांट, एक सप्ताह बाद हो सकता है MOU; 166 करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार
इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत, पीएम ने नए कॉरिडोर का किया उद्घाटन; पढ़ें टिकट और किराये से जुड़ी जरूरी बात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।