अब दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत, पीएम ने नए कॉरिडोर का किया उद्घाटन; पढ़ें टिकट और किराये से जुड़ी जरूरी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन किया। आनंद विहार आरआरटीएस का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है। अब दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नमो भारत ट्रेन से दिल्ली से मेरठ तक सफर करने का इंतजार अब खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नमो भारत ट्रेन के नए कॉरिडोर का उद्घाटन किया। अब दिल्ली से मेरठ का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा होगा।
पीएम मोदी ने छात्रों के साथ सफर किया। फोटो- दूरदर्शन टीवी
शाम 5 बजे से सफर कर सकेंगे लोग
प्रधानमंत्री ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन से नमो भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंड़ी दिखाई। अब रविवार शाम पांच बजे से इन स्टेशनों से यात्रियों के लिए मेरठ तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।#MetroRevolutionInIndia pic.twitter.com/Xe5nUsQMcR
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2025
सफर में लगेगा कितना वक्त?
आनंद विहार इस कॉरिडोर का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। इस बीच नौ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव होगा। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) नमो भारत ट्रेन के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण किया है। अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नौ स्टेशनों से ट्रेन चल रही है।
ये भी पढ़ें-
- Namo Bharat कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आज गाजियाबाद आ रहे हैं PM मोदी, ट्रैफिक रूट रहेंगे डायवर्ट; पढ़ें एडवाइजरी
- Namo Bharat Train: तीन मेट्रो लाइन, दो बस अड्डे और एक रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी से सफर होगा आसान
आकर्षित कर रहे हैं पूरे रास्ते लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट। फोटो- जागरण
साहिबाबाद में गुजरती नमो भारत ट्रेन। (फोटो सौ.- एनसीआरटीसी)
सीएम आतिशी ने दिल्ली वालों को दी बधाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर नमो भारत ट्रेन के नए कॉरिडोर का उद्घाटन होने पर दिल्लीवासियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोगों में उत्साह
प्रधानमंत्री के साहिबाबाद तक पहुंचने के लिए पर वाहनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोका गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों में उत्साह है। चारों ओर प्रधानमंत्री के आने की चर्चा बनी हुई है। लोग किसी तरह स्टेशन तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जहां साहिबाबाद में यूपी गेट से डाबर तिराहा के रास्ते साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक हर तरह का अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस रूट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई।
इसी तरह पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में आरआरटीएस कॉरिडोर पर उसके पास से गुजर रही हिंडन नहर में आठ नावों पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों नजर रखी। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के आसपास भी काफी जगह पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।
न्यू अशोक नगर स्टेशन। फोटो- जागरण
छह किलोमीटर का होगा भूमिगत सफर
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन तीन चरणों में शुरू किया जा चुका है। अब साहिबाबाद से आगे आनंद विहार के रास्ते न्यू अशोक नगर के बीच इसके 13 किलोमीटर के कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने नमो भारत ट्रेन का नेटवर्क 55 किलोमीटर का हो जाएगा। इस शुरुआत के साथ ही साहिबाबाद भारत इलेक्ट्रिकल के पास से खिचड़ीपुर तक का इसका छह किलोमीटर का सफर भूमिगत होगा।
गाजियाबाद और नोएडा के क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
इन दोनों स्टेशनों से नमो भारत ट्रेन के चलने पर राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी दिल्ली इलाके से सटे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा।
आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन के करीब गाजियाबाद जिले का कौशांबी, रामप्रस्थ, सूर्य विहार रिहायशी इलाका पड़ता है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के भी यह बहुत करीब है।
कनेक्टिविटी से सफर होगा आसान
इसी तरह न्यू अशोक नगर स्टेशन के करीब नोएडा का सेक्टर-एक, सेक्टर-सात, सेक्टर-आठ, सेक्टर-14 है। सेक्टर-एक में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यालय हैं। सेक्टर-सात और आठ औद्योगिक क्षेत्र हैं। सेक्टर-14 रिहायशी इलाका है।
आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन की विशेषताएं
- 297 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा
- 08 मीटर गहराई पर स्टेशन
- मेट्रो कॉरिडोर के नीचे दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
- 06 सार्वजनिक परिवहन के छह माध्यमों से जुड़ा
- 01 पिकअप व ड्राप लेन
इन छह परिवहन माध्यमों से जुड़ा
- सीढ़ी व लिफ्ट से आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डा
- सीढ़ी व लिफ्ट से आनंद विहार सिटी बस स्टैंड
- फुटओवर ब्रिज से कौशांबी अंतरराज्यीय बस अड्डा
- पहले तल पर सीधे मेट्रो ब्लू लाइन (लक्ष्मी नगर के रास्ते द्वारका तक)
- पहले तल पर सीधे मेट्रो पिंक लाइन (आईपी एक्सटेंशन के रास्ते मजलिस पार्क तक)
- फुटओवर ब्रिज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
न्यू अशोक नगर स्टेशन की विशेषताएं
- 20 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बना
- 90 मीटर के फुटओवर ब्रिज से ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन जोड़ा जाएगा, काम जारी
- 02 पार्किंग, 500 वाहनों की क्षमता
- 03 प्रवेश व निकासी मार्ग
- 02 पिकअप व ड्राप लेन
टिकट लेने के चार तरीके
काउंटर से नकद व यूपीआई के जरिये
वेंडिंग मशीन से नकद व यूपीआई के जरिये
एनसीएमसी कार्ड के जरिये
आरआरटीएस कनेक्ट एप के जरिये
नमो भारत ट्रेन में सुविधा
- एक महिला कोच आरक्षित
- बाकी कोचों में महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगें के लिए सीटें आरक्षित
- ट्रेन में मदद के लिए एक अटेंडेंट भी होगा
- स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी
- कोच की स्टैंडर्ड और प्रीमियम श्रेणी रहेगी
इन बातों का रखें ध्यान
- यात्री के पास सामान 25 किलो से अधिक न हो
- सामान को गठरी बनाकर न ले जाएं
- विस्फोटक जैसा दिखने वाला खिलौना न ले जाएं
पार्किंग शुल्क
दोपहिया वाहन के लिए-
- 10 मिनट से छह घंटे -10 रुपये
- छह से 12 घंटे - 25 रुपये
- 12 घंटे के बाद- 30 रुपये
- नाइट चार्ज (रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक )- 60 रुपये ।
कार के लिए-
- 10 मिनट से 16 घंटे -30 रुपये
- 16 घंटे के बाद-100 रुपये
- नाइट चार्ज (रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक )- 200 रुपये।
(स्रोत : एनसीआरटीसी)
कई सड़कों पर यातायात रहेगा प्रभावित, एडवाइजरी जारी
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन के मद्देनजर रविवार को कई सड़कों पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा।
इसे लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। उसमें सलाह दी गई है कि इस समय सीमा के बीच गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, नोएडा लिंक रोड से आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।
इन सड़कों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित
- एनएच-नौ (सराय काले खां से यूपी गेट- दोनों तरफ)
- एनएच-24 (सराय काले खां से यूपी गेट - दोनों तरफ)
- गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड)
- न्यू अशोक नागर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हालीडे इन रेड लाइट तक)
- गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन तक)
- चिल्ला बार्डर से न्यू अशोक नागर मेट्रो स्टेशन तक
- नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बार्डर से अक्षरधाम मंदिर तक)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।