Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat Train: तीन मेट्रो लाइन, दो बस अड्डे और एक रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी से सफर होगा आसान

    नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक यात्रा को आसान बनाएगी। यह दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों दो बस अड्डों और एक रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी जिससे विभिन्न शहरों की यात्रा सुलभ होगी। इससे लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। यह मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी लोगों के सफर को आसान और सुलभ बनाएगी। इसे पीएम मोदी रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे।

    By Rahul Kumar Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन के न्यू अशोक नगर तक पहुंचने से कनेक्टिविटी होगी बेहतर। (फोटो- एनसीआरटीसी)

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। नमो भारत ट्रेन केवल मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक का सफर ही आसान नहीं करेगी बल्कि तीन दिल्ली मेट्रो लाइन, दो बस अड्डे व एक रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी होने से विभिन्न शहरों का सफर भी आसान करेगी। इससे नमो भारत ट्रेन लाखों लोगों के सफर को आसान बनाएगी। यह मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी लोगों के सफर को आसान और सुलभ बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक संचालन होने से आनंद विहार स्टेशन पर नमो भारत की कनेक्टिविटी आनंद विहार में दिल्ली मेट्रो ब्लू व पिंक लाइन से, आनंद विहार में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) का बस अड्डा व उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) का कौशांबी बस अड्डा और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हो जाएगी।

    विभिन्न राज्यों के शहरों के लोगों को राहत मिलेगी

    इससे केवल दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ जाने का सफर ही आसान नहीं होगा, बल्कि कनेक्टिविटी होने से बस अड्डों से संचालित हजारों बसों व रेलवे स्टेशन से जाने वालीं रेल गाड़ियों से प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के शहरों के लोगों को राहत मिलेगी। जिन लोगों को यहां से दिल्ली या मेरठ जाना होगा व आसानी से आ जा सकेंगे। अभी तक बस में सफर कर कौशांबी व आनंद विहार पहुंचने वाले लोगों को विभिन्न वैकल्पिक व्यवस्थाएं करनी होती हैं।

    मेट्रो रेड लाइन से पहले ही हो चुकी है कनेक्टिविटी

    नमो भारत ट्रेन की दिल्ली मेट्रो रेड लाइन से शहीद स्थल स्टेशन पर पहले ही कनेक्टिविटी हो चुकी है। इससे भी तीनों शहरों के लोगों को बड़ी राहत मिली थी। अब पिंक व ब्लू लाइन के जुड़ने से लोगों को और अधिक सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर सुगम बनेगा।

    कौशांबी डिपो व आनंद विहार बस अड्डे से लाखों यात्री करते हैं सफर

    कौशांबी व आनंद विहार बस अड्डे से आइएसबीटी व यूपीएसआरटीसी की रोडवेज बसों से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। जो यहां विभिन्न कार्यों के लिए आते-जाते हैं। कौशांबी डिपो पर ही रोजाना 800 से 1000 बसों का डिपार्चर रहता है। इनसे करीब 40 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं।

    दिल्ली मेट्रो की कौन-कौन सी लाइन जुड़ेंगी

    ब्लू लाइन: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली।

    कुल स्टेशन 33

    पिंक लाइन: लोनी शिव विहार से दिल्ली के मजलिस पार्क।

    कुल स्टेशन 38

    रेड लाइन: गाजियाबाद के शहीदनगर से दिल्ली के रिठाला।

    कुल स्टेशन 29

    ये रहेंगे नमो भारत ट्रेन के 11 स्टेशन

    • न्यू अशोक नगर
    • आनंद विहार
    • साहिबाबाद
    • गाजियाबाद
    • गुलधर
    • दुहाई
    • दुहाई डिपो स्टेशन
    • मुरादनगर
    • मोदीनगर साउथ
    • मोदीनगर नार्थ
    • मेरठ साउथ

    दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ होना उत्तर प्रदेश व दिल्ली रहने वालों के लिए गर्व की बात है। इससे उद्यमी व नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। बड़ी संख्या में लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से गाजियाबाद भी आते हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। -इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

    यह भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी के स्वागत को सजने लगा साहिबाबाद, आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल