Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: पीएम मोदी के स्वागत को सजने लगा साहिबाबाद, आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

    PM Modi in Sahibabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर दिल्ली जाने के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी। नमो भारत स्टेशन और रूट को सजाया जा रहा है। फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को होगी। मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना। स्कूली बच्चे भी पीएम के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:21 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी के स्वागत को सजा साहिबाबाद, शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को नमो भारत स्टेशन (Namo Bharat Station) साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (Sahibabad to New Ashok Nagar) दिल्ली जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूट व नमो भारत स्टेशन को स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवागमन मार्ग को रंग-रोगन कर चमकाने व साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी है। शुक्रवार को भी पूरे दिन सभी काम होते रहे। रास्ते में लटके तारों को ठीक किया जा रहा है। पेड़ों की छंटाई के साथ डिवाइडर को चमकाया जा रहा है।

    नमो भारत स्टेशन, रैंप, ग्रिल आदि को फूलों से सजाया

    पूरे मार्ग पर पड़ने वाले डिवाइडर, चौराहों, तिराहों पर रंग-बिरंगे फूल वाले पौधों को लगाने की तैयारी है। नमो भारत स्टेशन, रैंप, ग्रिल आदि को फूलों से सजाया गया है। ऊपर पर्दे लगाए गए हैं। शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं। चर्चा है कि प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे सफर कर सकते हैं।

    फुल ड्रेस रिहर्सल आज

    प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एसपीजी के साथ स्थानीय पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से फ्लीट मोहन नगर से वसुंधरा फ्लाईओवर होते हुए नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद पहुंचेगी।

    प्रधानमंत्री के गाजियाबाद में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर की गई तैयारियों के बारे में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन से जानकारी की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश भी अधिकारियों को दिए।

    'पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के किए जाएं पुख्ता इंतजाम'

    मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखा जाएं। रूट मैप इस तरह तैयार करें कि आम जनता को आवागमन में परेशानियों न हो।

    इसके साथ ही सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि जिले में सफाई व्यवस्था, सुंदरीकरण का कार्य निरंतर जारी है।

    यह भी पढ़ें: जरा संभलकर! PM Modi रविवार को आएंगे गाजियाबाद, कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी