Namo Bharat कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए आज गाजियाबाद आ रहे हैं PM मोदी, ट्रैफिक रूट रहेंगे डायवर्ट; पढ़ें एडवाइजरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते ट्रांस हिंडन जोन में यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से मोहन नगर के बीच सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान विभिन्न मार्गों पर भारी/मध्यम/हल्के व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात संबंधी किसी भी जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904 0120-2986100 पर संपर्क करें।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के चलते ट्रांस हिंडन जोन में विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) से मोहन नगर के बीच सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक डायर्वजन रहेगा।
चौक चौराहों, तिराहों व सभी कटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्रेन भी तैनात की गई है, जो भ्रमणशील रहेगी। सड़क पर खड़े या खराब वाहनों को टोह कर रास्ते से हटाएगी।
इस तरह का रहेगा डायवर्जन
- यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) से मोहननगर के बीच समी प्रकार के भारी/मध्यम / हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) से मोहननगर की ओर जाने वाले व्यवसायिक सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से अपने गंतव्य को जाएंगे। मोहननगर से यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) की ओर जाने वाले यह सभी वाहन मेरठ तिराहा से सिद्धार्थ विहार चौराहा होते हुए जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से गंतव्य को जाएंगे।
- आनंद विहार (महाराजपुर बार्डर) से डाबर तिराहा की ओर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सभी वाहन रोड नम्बर 56 का प्रयोग करते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) से राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से गंतव्य को जाएंगे।
- सौर ऊर्जा मार्ग एवं बुद्धचौक की ओर से वसुन्धरा चौराहा की ओर सभी प्रकार के भारी/मध्यम/ हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यह सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से गंतव्य को जाएंगे।
- वीवीआइपी के आगमन के दौरान वैशाली मैट्रो स्टेशन से मोहननगर के बीच एवं सौर ऊर्जा मार्ग और बुद्धचौक से वसुन्धरा चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहेगा।
आवश्यकता में करें कॉल
- यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9643322904, 0120-2986100
- यातायात निरीक्षक, मुख्यालय संतोष सिंह चौहान मो- 7007847097
- यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह मो-8130674912
- यातायात निरीक्षक, पंचम अजय कुमार मो- 9219006151
एसपीजी ने संभाल ली कमान
वहीं, शनिवार रात को नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली। सुरक्षा को लेकर करीब 18 सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इनमें डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षक शामिल हैं। प्रधानमंत्री के साथ पूर्व की तरह ट्रेन में छात्र सफर करेंगे। महिलाएं ट्रेन की कमान संभालेंगे। वहीं, शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिनभर भ्रमणशील रहे। फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
लगाई गई रूफ टॉप ड्यूटी
पीएम सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के प्रस्तावित रूटों पर 100 मीटर के दायरे में आने वाले हाईराइज बिल्डिंग, होटल, घर और फुटओवर ब्रिज पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।छतों पर भी ड्यूटियां लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।