Lucknow Agra Express Way पर हादसा, लोडर से टकराई शव ले जा रही एंबुलेंस; 10 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शव लेकर जा रही है एंबुलेंस चालक को झपकी आने से लोडर से टकरा गई। हादसे में मां-बच्चों व एंबुलेंस चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। छह को गंभीर हालत में सीएचसी औरास से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वैशाली निवासी रेनू पंजाब से पति संजय चौधरी का शव एंबुलेंस से लेकर बिहार जा रही थी।
संवाद सूत्र, औरास (उन्नाव) : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शव लेकर जा रही है एंबुलेंस, चालक को झपकी आने से लोडर से टकरा गई। हादसे में मां-बच्चों व एंबुलेंस चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। छह को गंभीर हालत में सीएचसी औरास से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बिहार प्रांत के जिला वैशाली के थाना गरौल के चपैथ गांव निवासी रेनू अपने पति संजय चौधरी व बच्चों के साथ पंजाब में रहकर मजदूरी करती थीं। पति संजय चौधरी की सोमवार को बीमारी से मौत हो गई थी।
रेनू पंजाब से पति संजय चौधरी का शव एंबुलेंस से लेकर बिहार जा रही थी। एंबुलेंस में उसकी नौ वर्षीय बेटी सोनाक्षी, सात वर्षीय अनन्या, पांच वर्षीय अनुष्का, दो वर्षीय बेटा यक्ष व रिश्तेदार अमन, जयप्रकाश उसकी पत्नी नीतू निवासी दरभंगा बिहार, अजय कुमार, व मैनपुरी के थाना केशनू के मछवार गांव निवासी एंबुलेंस चालक अनुज भी थे।
रात करीब 2 बजे औरास क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बरादेव गांव के पास चालक को झपकी लगने से एंबुलेंस आगे चल रहे आलू लदे लोडर से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सभी 10 लोग घायल हो गए।
यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। रेनू, अमन, जय प्रकाश, उसकी पत्नी नीतू, अजय कुमार व चालक अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।