Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Agra Express Way पर हादसा, लोडर से टकराई शव ले जा रही एंबुलेंस; 10 घायल

    By Mohit PandeyEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 05:57 PM (IST)

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शव लेकर जा रही है एंबुलेंस चालक को झपकी आने से लोडर से टकरा गई। हादसे में मां-बच्चों व एंबुलेंस चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। छह को गंभीर हालत में सीएचसी औरास से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वैशाली निवासी रेनू पंजाब से पति संजय चौधरी का शव एंबुलेंस से लेकर बिहार जा रही थी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, औरास (उन्नाव) : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शव लेकर जा रही है एंबुलेंस, चालक को झपकी आने से लोडर से टकरा गई। हादसे में मां-बच्चों व एंबुलेंस चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। छह को गंभीर हालत में सीएचसी औरास से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार प्रांत के जिला वैशाली के थाना गरौल के चपैथ गांव निवासी रेनू अपने पति संजय चौधरी व बच्चों के साथ पंजाब में रहकर मजदूरी करती थीं। पति संजय चौधरी की सोमवार को बीमारी से मौत हो गई थी।

    रेनू पंजाब से पति संजय चौधरी का शव एंबुलेंस से लेकर बिहार जा रही थी। एंबुलेंस में उसकी नौ वर्षीय बेटी सोनाक्षी, सात वर्षीय अनन्या, पांच वर्षीय अनुष्का, दो वर्षीय बेटा यक्ष व रिश्तेदार अमन, जयप्रकाश उसकी पत्नी नीतू निवासी दरभंगा बिहार, अजय कुमार, व मैनपुरी के थाना केशनू के मछवार गांव निवासी एंबुलेंस चालक अनुज भी थे।

    रात करीब 2 बजे औरास क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बरादेव गांव के पास चालक को झपकी लगने से एंबुलेंस आगे चल रहे आलू लदे लोडर से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सभी 10 लोग घायल हो गए।

    यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। रेनू, अमन, जय प्रकाश, उसकी पत्नी नीतू, अजय कुमार व चालक अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।