Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow -Agra Express Way पर डिवाइडर से टकराई बाइक, लखनऊ में तैनात सिपाही की उपचार के दौरान मौत

    Lucknow -Agra Express Way पर बेहटामुजावर क्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसकी सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिपाही अपने पैतृक गांव फर्रुखाबाद जा रहा था।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Fri, 04 Nov 2022 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    Lucknow -Agra Express Way पर डिवाइडर से टकराई बाइक।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर क्षेत्र में शुक्रवार भोर में 4:30 बजे बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अपने पैतृक घर फर्रुखाबाद जा रहे लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात 25 वर्षीय सिपाही कमल की सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिपाही को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होने की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही कमल प्रताप पुत्र रमेशचंद्र निवासी नगला मोती, मोहमदाबाद जिला फर्रुखाबाद मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था। शुक्रवार भोर में वह बाइक से लखनऊ से पैतृक घर जाने को निकला। बेहटामुजावर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर संडीला मार्ग उतरने के लिए बने कट के डिवाइडर में उसकी बाइक टकरा गई।

    यूपीडा की ओर से यहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया था, जिससे सिपाही डिवाइडर को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया। वहीं सिपाही को अचानक झपकी आने की भी चर्चा है। घायल सिपाही को पुलिस ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 5:30 बजे उसकी मौत हो गई। पीआरवी कर्मियों ने बताया कि घायल सिपाही ने खुद अपने मोबाइल से दुर्घटना की सूचना दी थी। स्वजन को भी जानकारी दी गई है।