Roads In UP: यूपी में एंबुलेंस से सड़क की मरम्मत, एक दिन में पांच किलोमीटर सड़क होगी गड्ढ़ा मुक्त
Road Repair Ambulance उत्तर प्रदेश में अब सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक एंबुलेंस तैयार की है। इस एंबुलेंस के जरिए एक दिन में पां ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। लोक निर्माण विभाग भी तकनीक के साथ अपने कदम बढ़ा रहा है। पहली बार सड़क के मरम्मत कार्यों के लिए सड़क मरम्मत एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को लखनऊ में मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ में गांधी सेतु से होते हुए एलडीए कार्यालय के सामने तक के मार्ग पर गड्डों की मरम्मत का कार्य अत्याधुनिक रोड एंबुलेंस से कराया जा रहा है।
विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष एके जैन ने बताया कि रोड एंबुलेंस का उपयोग प्रदेश में पहली बार हो रहा है। रोड एंबुलेंस जीपीएस/सीसीटीवी कैमरों व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इसकी मदद से एक दिन में पांच किलोमीटर सड़क को गड्ढ़ा मुक्त किया जा सकता है। साथ ही मशीन पर्यावरण अनुकूल (कोल्ड मिक्स) तकनीक व कार्बन उत्सर्जन में कमी करने वाली है।
मंत्री ने मानसून के बाद अभियान चलाकर सड़कों के मरम्मत कार्य कराए जाने का निर्देश दिया है। मानसून अवधि में क्षतिग्रस्त हो रहे मार्गों की रिपोर्ट भी मांगी है। निरीक्षण के दौरान विभाग के विशेष सचिव आशुतोष द्विवेदी, प्रमुख अभियंता (परिकल्प व नियोजन) एके अग्रवाल, मुख्य अभियंता (यांत्रिक) यूके सिंह, मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) जीएस वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।