चादर और फादर वाले करते हैं देश का बंटवारा, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने दिया बयान
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि भारत सनातनियों का देश है जो रामवादियों कृष्णा वादियों और बुद्ध वादियों का देश है। महंत राजूदास ने यह भी कहा कि भारत हमेशा हिंदू राष्ट्र था और रहेगा और धर्म के आधार पर देश के बंटवारे के लिए चादर और फादर वाले जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि भारत देश पीर फकीर का नहीं बल्कि सनातनियों का देश है। यह रामवादियों, कृष्णा वादियों और बुद्ध वादियों का देश है। इसलिए जल्द ही सरकारी अभिलेख में सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर हो जाएगा।
भारत हमेशा हिंदू राष्ट्र था और रहेगा। धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हमने नहीं किया। चादर और फादर वाले यह सब काम करते हैं। जो जहां का है, वहां जाए। हिंदू राष्ट्र का मतलब सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया है।
हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि जैन, सिख समेत सभी धर्मावलंबी चैन से अपना त्योहार मना रहे हैं। चैन से रह रहे हैं। यह बातें उन्होंने युवा व्यापार मंडल की ओर से कार्यक्रम में कहीं।
कहा कि भारत में ही जम्मू कश्मीर अविभाजित था देख लीजिए आज क्या स्थिति हो गई। विश्व पटल पर 57 राष्ट्र हैं, अब देखिए क्या स्थिति है। जिस तरह हमने धारा 370 खत्म किया, अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण किया। इसी तरह हिंदू राष्ट्र की स्थापना की तरफ आगे बढ़ेंगे।
धर्म के प्रति सजग हुए और राष्ट्र के प्रति आस्थावान कट्टर हिंदू बनने की जरूरत है। यदि धर्म के विरोध में कोई गलत बात करें तो उसे कूट देना चाहिए। राष्ट्र के बारे में कोई गलत बात करें तो उसे जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पांचो पीरन हों, गाजी हों, बाबर हों, चाहे औरंगजेब यह सब चोर, नीच, लुटेरे हैं। उनके नाम पर कोई पर्व मनाया जाए, त्योहार मनाया जाए, रोड बने तो यह कहां तक उचित है। सिद्ध पुरुषों की पूजा करो ना कि अत्याचारी की।
सरकारी योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योजनाएं बीजेपी का प्रसाद है, जिनको बीजेपी से एलर्जी हो उन्हें लाभ नहीं लेना चाहिए। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री हिमांशु मालवीय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: ...कहीं करोड़ों के टेंडर तो वजह नहीं हुई एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या, कई सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस
यह भी पढ़ें: रेल के साथ रील बनाइए, इनाम पाइए, उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू की प्रतियाेगिता, इस तरह का बनाना है वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।