रेल के साथ रील बनाइए, इनाम पाइए, उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू की प्रतियाेगिता, इस तरह का बनाना है वीडियो
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने यात्रियों के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है जिसमें यात्री अपनी यात्रा के दौरान बनाई गई रील्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं और आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। यह प्रतियोगिता 30 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगी और विजेताओं को रेलवे की ओर से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे जो उनकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अगर आप घूमने-फिरने के साथ ही वीडियो बनाने के भी शौकीन हैं तो रेलवे से आपको ढेरों उपहार मिल सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज ने रील बनाने में शौक रखने वाले यात्रियों के लिए रेल के साथ रील बनाएं-रिवार्ड पाएं प्रतियोगिता शुरू किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के यात्री शामिल हो सकते हैं। कोई भी यात्री इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।
खास-खास
- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए की गई विशेष पहल
- यात्री 20 अप्रैल तक पोस्ट कर सकते हैं यात्रा के दौरान बनाई गई रील
अपने यात्रियों की यात्रा यादगार बनाने को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने रील मेकिंग कंपटीशन शुरू किया है। यात्रा के दौरान यात्री अपनी यादों को कैमरे में कैद करें और फिर रेलवे को भेज दें, जिस पर ढेरों इनाम मिलेंगे।
यह प्रतियोगिता 30 मार्च से शुरू हो गई है। यात्री अपनी रील 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रील को पोस्ट करना होगा और एनसीआरएलवाई को टैग करना है। इसके बाद सभी रील प्रतियोगिता में शामिल की जाएंगी।
निर्णायक मंडल 21 अप्रैल से प्रतियोगिता में शामिल रील को देखेंगे, जिसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रतियोगिता में विजयी यात्रियों को रेलवे की ओर से उपहार मिलेगा।
ये रील कोच के अंदर, स्टेशन पर, प्लेटफार्म पर, काउंटर पर, सीढ़ियों पर, एस्केलेटर व प्लेटफार्म की कुर्सियों पर बनाई जा सकेगी। पटरियों तथा कोच के गेट पर रील बनाने की कत्तई कोशिश न करें।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने रील मेकिंग कंपटीशन शुरू किया है। यात्रा के दौरान यात्री अपनी रील बनाकर पोस्ट करें और फिर उन्हें उपहार दिया जाएगा। यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने यह खास पहल किया है।
-डाॅ. अमित मालवीय, वरिष्ठ पीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज
रजनीश अग्रवाल बने प्रयागराज रेल मंडल के डीआरएम
रेल मंडल प्रयागराज के डीआरएम हिमांशु बडोनी का तबादला हो गया है। रेलवे बोर्ड ने उनके स्थान पर मुंबई में तैनात मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) एफएम रजनीश अग्रवाल को प्रयागराज रेल मंडल का नया डीआरएम बनाया है।
हिमांशु बडोनी की नई तैनाती की सूची अब तक जारी नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड ने कुल 17 डीआरएम का स्थानांतरण किया है। हिमांशु बडोनी ने मार्च 2023 में डीआरएम का पदभार संभाला था। वह 1992 बैच के इस अधिकारी हैं। महाकुंभ में रेल संचालन से लेकर मंडल रेल प्रबंधन में डीआरएम बडौनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।