Sultanpur News : प्रेमिका साथ जाने को तैयार न हुई, तो युवक ने उठाया आत्मघाती कदम; ब्लेड से किया गर्दन पर प्रहार
Man took a suicidal step in Sultanpur महिला के दोनों बच्चे सुलतानपुर में गांव में रहते हैं। बच्चों के प्रेम में वो वहां से लौट आई और सुलतानपुर के मॉल में काम करने लगी। बादल सूरत से अपने दोस्त के साथ अयोध्या दर्शन करने आया था। वहां से लौटने के बाद आज वह यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : प्रेम प्रसंग में एक युवक ने शनिवार को प्रेमिका के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन पर प्रहार कर लिया। ब्लेड से घाव होने के कारण युवक की हालत गंभीर होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाल धीरज कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है, अभी तहरीर नहीं मिली है।
कोतवाली नगर के कुड़वार नाका के ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को कुड़वार थाना के अलीगंज रोड निवासी बादल ने अपनी प्रेमिका दो बच्चों को बुलाया था। पता चला है कि बादल अपनी प्रेमिका को साथ गुजरात ले जाना चाहता था, लेकिन उसके इंकार कर देने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
बादल गुजरात के सूरत में एक कंपनी में काम करता है। वहीं पर इसी क्षेत्र की एक महिला भी काम करती थी। महिला शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे हैं। महिला ने पति के निधन के बाद सूरत में नौकरी का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि सूरत में काम के दौरान बादल से उसके प्रगाढ़ संबंध बन गए थे।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों पर चढ़ाई कार, एक की मौत और सात घायल
महिला के दोनों बच्चे सुलतानपुर में गांव में रहते हैं। बच्चों के प्रेम में वो वहां से लौट आई और सुलतानपुर के मॉल में काम करने लगी। बादल सूरत से अपने दोस्त के साथ अयोध्या दर्शन करने आया था। वहां से लौटने के बाद आज वह यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा।
यह भी पढ़ें- Sultanpur News: सिपाही के साथ नशे में टल्ली दारोगा ने कराई महकमे की किरकिरी
महिला ने बताया वो साथ चलने की जिद कर रहा था। मना किया तो उसने जेब में रखी ब्लेड से स्वयं का गला काट लिया। महिला जैसे-तैसे अपने प्रेमी बादल को लेकर मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।