Sultanpur News: सिपाही के साथ नशे में टल्ली दारोगा ने कराई महकमे की किरकिरी
सुलतानपुर में लंभुआ कोतवाली के पास एक दारोगा और सिपाही को शराब के नशे में बाइक पर घूमते देखा गया। बिना हेलमेट के सड़क पर लड़खड़ाते हुए दारोगा की हालत बेहद खराब थी। स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को देखा और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को अजब नजारा देखने को मिला। एक दारोगा और उनके साथ सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे।
दारोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनका पैर जमीन पर सही से टिक नहीं पा रहा था। उनकी जुबान भी साथ नहीं दे रही थी। उनका साथी सिपाही भी मोटरसाइकिल संभालने में परेशानी महसूस कर रहा था।
दारोगा का शरीर नशे के कारण उनके नियंत्रण में नहीं था। इस घटना से पूरे बाजार में उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि पुलिस महकमे व खाकी की भी बदनामी करवाई। स्थानीय लोगों ने इस दौरान उन्हें देखा और मामला तेजी से फैल गया।
जानकारी के अनुसार, यह दारोगा शिवगढ़ क्षेत्र में तैनात है। इस घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।