Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों पर चढ़ाई कार, एक की मौत और सात घायल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:34 AM (IST)

    सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना हलियापुर वेलवाई मार्ग पर हुई जहाँ बझना गाँव के निवासी बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक चंदन शर्मा दो बहनों का इकलौता भाई था।

    Hero Image
    हादसे की सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन। इनसेट में मृतक। जागरण

     संवाद सूत्र, जागरण, जयसिंहपुर(सुल्तानपुर)। सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे ग्रामीणों के ऊपर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। इलाज के लिए ले जाते समय एक युवक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलियापुर वेलवाई मार्ग पर स्थित देवस्थल करिया बझना के पास शुक्रवार की रात बझना गांव के चंदन शर्मा,रामनवल,बालमुकुंद,निंदर, रमेश यादव,रोहित यादव व धुंधु गाँव के गोपाल सिंह व राजू सिंह खड़े होकर आपस मे बातचीत कर रहे थे। उसी समय पीढ़ी की तरफ से कूरेभार की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार सबको टक्कर मारते हुई भाग गयी। जिससे वहां चीखपुकार मच गयी।

    चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण सड़क किनारे इतने लोगों को घायल देख घटना की सूचना पुलिस को दी। सभी घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहन से ग्रामीण इलाज के लिए जयसिंहपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद सबको सुल्तानपुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। सुल्तानपुर पहुँचते-पहुँचते चंदन शर्मा की मौत हो गयी। अन्य घायलों को इलाज के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

    कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है। दुर्घटना करने वाली कार का पता लगाया जा रहा है। शिकायती पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी।

    यह भी पढ़ें- Sultanpur News: हादसों में नौ घायल, पांच की हालत गंभीर, घायलों में पांच लोग बस्ती के, एक अंबेडकरनगर निवासी

    दो बहनों का अकेला भाई था चंदन

    मालूम हो कि चंदन शर्मा दो बहनों का अकेला भाई था। माता दिव्यांग है। पिता एक प्राइवेट स्कूल में चपरासी का कार्य कर परिवार चला रहे थे। परिवार की स्थित को देखते हुए इंटर करने के बाद चंदन एलआईसी एजेंट बन बीमा कंपनी में कार्य कर अपने पिता का सहयोग करने लगा था। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का बुरा हाल है।