Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: हादसों में नौ घायल, पांच की हालत गंभीर, घायलों में पांच लोग बस्ती के, एक अंबेडकरनगर निवासी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुए दो सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर है। पहली दुर्घटना में नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई जिससे बस्ती जनपद के श्रद्धालु घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना में गिट्टी लदे ट्रेलर से कार टकरा गई जिससे कुड़वार और अंबेडकर नगर के लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    Sultanpur News: हादसों में नौ घायल, पांच की हालत गंभीर, घायलों में पांच लोग बस्ती के, एक अंबेडकरनगर निवासी

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुए सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गए। इसमें पांच लोगों की हालत गंभीर  है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर इनको जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की रात पहली दुर्घटना सैदखानपुर पटना गांव के समीप हुई, जहां एक कार नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और फिर गड्ढे में जा गिरी। 

    हादसे में काशी विश्वनाथ से जल चढ़ाकर लौट रहे बस्ती जनपद के श्रद्धालु कमल किशोर, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, चालक शिवनाथ मौर्य तथा दिनेश कुमार सिंह घायल हो गए।

    कूरेभार सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने कमल किशोर, दिनेश सिंह और दीपक सिंह को रेफर कर दिया। दूसरी दुर्घटना पुरखीपुर गांव के समीप भोर में तीन बजे हुई। गिट्टी लदे ट्रेलर से कार टकरा गई। 

    कार सवार कुड़वार निवासी सृष्टि श्रीवास्तव, आकृति श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव तथा अम्बेडकर नगर के अरियावां निवासी अरुण श्रीवास्तव घायल हो गए। सृष्टि और शुभम की हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया।

    डॉ. प्रियेश दीक्षित ने बताया कि दोनों हादसों में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत नाजुक है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।