Sultanpur News: डीआईओएस ऑफिस में प्रधान सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, GPF फंड रिलीज करने के लिए मांगे थे रुपये
सुलतानपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक अजय यादव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अयोध्या से आई टीम ने जीपीएफ फंड रिलीज करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में यह कार्रवाई की। आरोपी कर्मचारी जीपीएफ पटल पर कार्यरत था और शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने उसे धर दबोचा।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS) में तैनात प्रधान सहायक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते ऑफिस से रंगे हाथ पकड़ा है। मंगलवार दोपहर हुई धर पकड़ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम आरोपी को थाने ले जाकर अभियोग दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है।
मामला कोतवाली नगर स्थित जीआईसी फील्ड में बने डीआईओएस ऑफिस का है। मंगलवार दोपहर अयोध्या से आई टीम ने प्रधान सहायक अजय यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने जैसे ही उसे दबोचा विभाग में अफरा तफरी मच गई। टीम उसे लेकर थाने पर गई है।
सुलतानपुर : घूस लेते गिरफ्तार डीआईओएस आफिस का लिपिक अजय यादव
बताया जा रहा है कि आरोपी अजय यादव जीपीएफ पटल पर कार्यरत था। एक कर्मचारी के जीपीएफ का फंड रिलीज करने के लिए वो बार बार दौड़ा रहा था। अंत में उसने पैसों की मांग की। इस पर पीड़ित कर्मचारी ने अयोध्या टीम से सम्पर्क किया। उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने जांच कराया तो आरोप सही पाया। जिस पर टीम ने जाल बिछा कर उसे पकड़ लिया। पता चला है कि अजय की कारगुज़ारी से सुभाष इंटर कालेज कंधईपुर के तदर्थ शिक्षक संतोष सिंह पीड़ित थे। उनकी शिकायत पर ये कार्रवाई हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।