DM को लेखपाल की इस हरकत के बारे में चल गया पता, तुरंत किया सस्पेंड; WhatsApp पर भी करता था मेसैज
सीतापुर में गोंडा जिले के एक लेखपाल अनिल कुमार को तीन लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पंकज कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि लेखपाल ने उनकी कृषि भूमि को अकृषक श्रेणी में दर्ज कर दिया और इसे ठीक करने के लिए घूस मांगी। सबूतों के आधार पर लेखपाल को दोषी पाया गया।

जागरण संवाददाता, सिधौली (सीतापुर)। गोंडा जिले के निवासी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में तहसील के एक लेखपाल को निलंबित किया गया है।
गोंडा के नया आईटीआई चौराहा के पर्सन पुरवा निवासी पंकज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से शिकायत की थी कि उनकी कृषि योग्य भूमि गोंदलामऊ के नहोइया गांव में है। उनकी जमीन के कुछ हिस्से को तत्कालीन लेखपाल अनिल कुमार ने अकृषक श्रेणी में दर्ज कर दिया। इसको लेकर आपत्ति जताने पर उन्होंने तीन लाख रुपये की घूस मांगी।
लेखपाल ने कई बार उनको फोन करके और वाट्सएप पर मैसेज करके भी रुपये की मांग की। लेखपाल रुपये के लिए उनके घर भी गए। पैसा ना देने पर उनकी जमीन पर किए गए दीवार के निर्माण को भी लेखपाल ने जाकर गिरवा दिया, जबकि लेखपाल ने ही जमीन की निशानदेही भी की थी।
पंकज ने शिकायत के साथ आडियो रिकॉर्डिंग व वाट्सएप पर भेजे गए संदेश भी साक्ष्य के रूप में दिए थे। लेखपाल को रुपये मांगने के साथ ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण न हटवाने का भी दोषी पाया गया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। लेखपाल अनिल कुमार वर्तमान समय में ग्राम पंचायत मुरहाडीह में तैनात हैं।
जांच में दोषी पाए गए लेखपाल अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है। -मुकेश कुमार शर्मा, तहसीलदार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।