Sultanpur News: सुलतानपुर में मामूली विवाद के बाद पड़ोसी दुकानदार की गोली मार कर हत्या, कई थानों की फोर्स मौजूद
सुलतानपुर के कादीपुर में पड़ोसी से कीचड़ को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद दंबग ने दुकानदार की गोली मार की हत्या कर दी। जब तक लोग समझ पाते आरोपित घटना को अंजाम देकरफरार हो गया। मृतक का पुत्र संदीप भी मौके पर पहुंचा आनन फानन में लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आया। जहां डॉक्टरों ने घायल अशोक दुबे को मृत घोषित कर दिया।

जेएनएन, सुलतानपुर। कादीपुर के अनिरुद्ध नगर मोहल्ले में स्थित अशोक दुबे अपने दुकान पर बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले दिव्यांशु ने गोली मार दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मृतक का पुत्र संदीप भी मौके पर पहुंचा और आननफानन लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आया।
जहां डॉक्टरों ने घायल अशोक दुबे को मृत घोषित कर दिया। कादीपुर नगर के अनिरुद्ध नगर मोहल्ले में मृतक अशोक दुबे अपनी जनरल स्टोर की दुकान पर बैठा था। दुकान के बगल कुछ दिनों से प्लास्टर इत्यादि का काम चल रहा था। प्लास्टर करने के बाद तरी करने के कारण गली में पानी के कारण कीचड़ हो गया था।
इस बात को लेकर पड़ोस के दिव्यांशु के परिजनों से मामूली कहा सुनी चल रही थी। कोई गंभीर विषय नहीं था। आज अशोक दुबे दुकान पर बैठे थे इतने में दिव्यांशु गोली मार कर फरार हो गया। कादीपुर कोतवाल अशोक सिंह छुट्टी पर जा रहे थे। घटना के 2 मिनट बाद ही वहां से गुजर रहे थे। भीड़ देख रुक गए। पूछने पर पता चला गोली कांड हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना होते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी । मौके की नजाकत को देखते हुए अखंड नगर , दोस्तपुर , मोतिगरपुर थाना के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी पहुंचे । इस बाबत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि मृतक के पुत्र संदीप से बातचीत हो रही है , तकरीर मांगा गया है । हत्यारे जल्द से जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।