Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: गाजा में 13000 से अधिक की मौत, पीड़ितों की मदद के लिए डॉक्टरों की टीम भेजेगा ईरान

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    अब तक गाजा में 13000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई है और क्षेत्र भीषण मानवीय आपदा का सामना कर रहा है। इसकी स्वास्थ्य प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं इजरायली में लगभग 1200 लोगों की जान गई है जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारे गए थे। ईरान के मंत्री ने कहा कि हम गाजा में चिकित्सकी सहायता भेजने को तैयार हैं।

    Hero Image
    गाजा में 13000 से अधिक की मौत

    आईएएनएस, तेहरान। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री बहराम इनोल्लाही ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में चिकित्सकों और नर्सों को भेजने के लिए अपने देश की तत्परता की आवाज उठाई है। आईआरआईबी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मंगलवार को पूर्वोत्तर प्रांत खुरासान रजावी में ईरान के राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक समारोह के मौके पर यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि, हम गाजा में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं जहां अस्पतालों को क्रूर इजरायली हमलों का सामना करना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनोल्लाही ने कहा कि ईरान ने फलस्तीनी तटीय क्षेत्र में डॉक्टरों को भेजने के लिए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया है।

    13 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए

    सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के जवाब में इजरायल पिछले कुछ हफ्तों से गाजा पर हमले कर रहा है। इस संघर्ष के कारण अब तक गाजा में 13,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई है और क्षेत्र भीषण मानवीय आपदा का सामना कर रहा है। इसकी स्वास्थ्य प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं इजरायली में लगभग 1,200 लोगों की जान गई है, जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारे गए थे।

    यह भी पढ़ेंः Pew study: US में अवैध अप्रवासियों में अब तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीयों की, पैदल सीमा पार करने वालों में जबरदस्त इजाफा

    comedy show banner
    comedy show banner