Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sultanpur: अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर मिलेगा आवास, चालू वित्त वर्ष में 4009 पात्रों को मिल चुका योजना का लाभ

    By sanjay tiwariEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 08:16 PM (IST)

    अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर आवेदकों को आवास दिया जाएगा। अब तक 80 प्रतिशत या इससे अधिक प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही थी। आवेदन करने के बाद पात्रता सिद्ध होने पर घर विहीन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जरूरतमंद दिव्यांग को एक प्रार्थनापत्र खंड विकास अधिकारी या परियोजना निदेशक को देना होगा। इसके बाद जांच की जाएगी।

    Hero Image
    Sultanpur: अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर मिलेगा आवास

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर आवेदकों को आवास दिया जाएगा। अब तक 80 प्रतिशत या इससे अधिक प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही थी। आवेदन करने के बाद पात्रता सिद्ध होने पर घर विहीन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंद दिव्यांग को एक प्रार्थनापत्र खंड विकास अधिकारी या परियोजना निदेशक को देना होगा। इसके बाद जांच की जाएगी। पात्रता का मानक वही हाेगा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए है।  वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिव्यांगों सहित 4009 पात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसमें दिव्यांग लाभार्थी पांच सौ के आसपास ही हैं।

    नए मानक के तहत आने वाले दिव्यांग कर सकेंगे आवेदन

    शुरुआत में दिव्यांगों को आवास देने के लिए जो पैमाना तय किया गया था, उससे अधिकतर छत विहीन दिव्यांग लाभ नहीं पा सके जबकि, जनपद में 15000 के आसपास जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में पंजीकृत हैं। अब वह सभी दिव्यांग आवेदन कर सकेंगे, जो नए मानक के अंतर्गत आते हैं। साथ ही आवास पाने की सभी शर्तों को भी पूरा करते हैं।

    परियोजना निदेशक की ओर से कहा गया है कि कोई भी जरूरतमंद दिव्यांग आवास से वंचित नहीं होने पाएगा। प्रार्थनापत्र के सत्यापन के बाद उन्हें सूचीबद्ध कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया जाएगा।

    ब्लाकवार लाभान्वित पात्रों की संख्या

    कुड़वार ब्लाक - 430

    जयसिंहपुर - 232

    लंभुआ - 305

    करौंदीकला - 374

    पीपी कमैचा - 231

    बल्दीराय - 373

    दोस्तपुर - 373

    कादीपुर - 161

    धनपतगंज - 150

    भदैंया - 403

    कूरेभार - 239

    अखंडनगर - 279

    मोतिगरपुर - 263 व दूबेपुर में 192 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।

    वहीं, वर्ष 2022- 23 में 2897 पात्रों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें से 2752 का आवास पूरा भी हो गया है।

    आवास के लिए दिव्यांग पात्रों के लिए विशेष अभियान शुरू

    परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय के अनुसार, आवास के लिए दिव्यांग पात्रों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। प्रार्थनापत्र देने वाले उन सभी दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा, जो पात्रता की श्रेणी में आएंगे। अब तक अति दिव्यांग यानि अस्सी प्रतिशत से अधिक के व्यक्ति पर विचार किया जा रहा था। आवास के इच्छुक दिव्यांग आवेदन देने में शीघ्रता दिखाएं।

    यह भी पढ़ें -  Vegetables Price Hike: त्योहारी सीजन में अब चढ़ने लगे प्याज के भाव, दोगुनी हुई कीमत; बाकी सब्जियों के देखें रेट

    यह भी पढ़ें - Pilibhit: लेनदेन के विवाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, स्वजन ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम; चार के खिलाफ मामला दर्ज