Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price Hike: त्योहारी सीजन में अब चढ़ने लगे प्याज के भाव, दोगुनी हुई कीमत; बाकी सब्जियों के देखें रेट

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 05:15 PM (IST)

    Vegetables Price In Badaun कुछ दिनों पहले टमाटर के भाव चढ़े थे। टमाटर की कीमत सामान्य होने के बाद त्योहारी सीजन में अब प्याज के भाव चढ़ने लगे हैं। सप्ताहभर पहले 30 रुपये किलो था अब 60 रुपये किलो बिकने लगा है। बताया जा रहा है कि आयात कम होने से प्याज के भाव चढ़े हैं। सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है लेकिन प्याज की कीमत...

    Hero Image
    Vegetables Price Hike: त्योहारी सीजन में दोगुनी हुई प्याज की कीमत

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Vegetables Price Hike In Badaun: कुछ दिनों पहले टमाटर के भाव चढ़े थे। टमाटर की कीमत सामान्य होने के बाद त्योहारी सीजन में अब प्याज के भाव चढ़ने लगे हैं। सप्ताहभर पहले 30 रुपये किलो था, अब 60 रुपये किलो बिकने लगा है। बताया जा रहा है कि आयात कम होने से प्याज के भाव चढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्याज की कीमत में आए उछाल से सरकारी मशीनरी की नाकामी साफ दिख रही है। पिछले साल भी प्याज के भाव चढ़े थे, उसे देखते हुए इस बार पहले से कोई ठोस इंतजाम कराना चाहिए था। पर्याप्त मात्रा में आयात होता रहे, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाना चाहिए। समय रहते ऐसा कहीं कुछ नहीं किया गया।

    सब्जियों के भाव को लेकर महिला की तकरार

    गुरुवार सुबह ठेले पर प्याज बेच रहे व्यक्ति से एक महिला की भाव को लेकर तकरार होने लगी। महिला का कहना था कि अभी एक सप्ताह पहले 30 रुपये किलो था, अचानक भाव दोगुना कैसे हो गया। ठेले वाला ने टका सा जवाब दिया जब हमें सस्ती मिल रही थी, तब सस्ती बेच रहा था, अब महंगी मिल रही है तो उसी के अनुसार बेचना मजबूरी है।

    महंगी हो गई हैं जरूरी सब्जियां

    बताया जा रहा है कि नासिक से पर्याप्त प्याज का आयात न हो पाने की वजह से रेट बढ़े हैं। कुछ सब्जियों के दाम अभी भी ज्यों के त्यों बने हुए हैं।

    एक महिला ग्राहक का कहना है कि शिमला मिर्च 120 रुपये किलो तो रतालू 100 रुपये किलो बिक रहा है। पहले सब्जी मंडी में जाते थे तो कम रुपयों में थैला भर कर दो तीन तरह की सब्जियां मिल जाती थी। दो तीन दिन का काम चल जाता था। जरुरी सब्जियां महंगी हैं।

    एक अन्य के अनुसार, सब्जी मंडी में कुछ सब्जियां 100 रुपये प्रति किलों से भी अधिक की बिक रही हैं। महंगी सब्जियां मध्यम वर्ग के लोगों की थाली से बाहर हैं।

    सब्जियों का अभी का रेट - पिछले माह का रेट

    प्याज - 60 - 30

    शिमला मिर्च - 120 - 100

    टमाटर - 30 - 20 

    बंद गोभी - 40 - 40 

    लौकी - 30 - 30 

    भिंडी - 40 - 50 

    खीरा - 50 - 30

    हरी मिर्च - 100 - 120

    यह भी पढ़ें - Vegetables Price: टमाटर हुआ सस्ता, अब इन सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान; जानिए क्या है कारण

    यह भी पढ़ें - Vegetables Price: महंगाई पर लगने लगी लगाम, सब्जियों के घटे दाम; टमाटर से लेकर अदरक तक का यहां जाने दाम