Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price: महंगाई पर लगने लगी लगाम, सब्जियों के घटे दाम; टमाटर से लेकर अदरक तक का यहां जाने दाम

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 09:37 AM (IST)

    Vegetables Price अब महंगाई पर लगाम लगने लगी है। अब सब्जियों के दाम घटने लगे हैं। अब तो टमाटर के दाम में भी गिरावट आ गई है। कभी 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 से 55 रुपये में मिलने लगा है। वहीं अन्य हरी सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं। एक बार फिर से आम जनता के रसोई में अब हरी सब्जियां मिलेंगी।

    Hero Image
    महंगाई पर लगने लगी लगाम, सब्जियों के घटे दाम; टमाटर से लेकर अदरक तक का यहां जाने दाम

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। अब धीरे-धीरे आम जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ अब कम होने लगा है। सब्जियों के दाम अब एक बार फिर से घटने लगे हैं। लगभग डेढ़ माह बाद टमाटर के भाव नीचे आ गए हैं। अदरक सहित अन्य दूसरी सब्जियों के दाम भी कम हुए हैं। जिससे लोगों को राहत मिली है। मंडियों में भी खरीदारी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रेताओं की मानें तो मौसम साफ रहने तथा आवक बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है। आने वाले दिनों में सब्जियां और भी सस्ती हो सकती हैं। टमाटर का भाव दो सौ रुपये तक पहुंच गया था। गत एक सप्ताह पूर्व यह 160 रुपये में बिका। इसके बाद भाव नीचे आना शुरू हुआ। सोमवार को फुटकर में टमाटर 50 से 55 रुपये तक में बिका। थोक मंडी में भाव 40 से 45 रुपये के बीच है। अदरक भी तीन सौ रुपये किलो से सस्ती होकर 120 रुपये किलो के भाव आ गई। टमाटर का रेट कम होने से इसकी बिक्री भी बढ़ गई है।

    सब्जियों के घट रहे दाम

    अन्य सब्जियों के रेट में भी सस्ती हुई है। आलू का रेट 18 से 20 रुपये किलो बना हुआ है। लौकी व तोरई एक सप्ताह पूर्व 40 रुपये किलो थी। अब 16 से 20 रुपये में मिल रही है। प्याज 25 रुपये किलो है। भिंडी 30 रुपये में मिल रही थी। सोमवार को मंडी में इसका भाव 15 से 20 रुपये किलो था। पालक 60 से घटकर 40 रुपये, शिमला मिर्च 160 के स्थान पर 100 रुपये, बैंगन सप्ताह पूर्व के भाव 60 के स्थान पर 30 रुपये किलो बिका। बंदगोभी व फूलगोभी अभी महंगी हैं। फूलगोभी 150 रुपये से घटकर 100 रुपये में बिक रही है। बंद गोभी व अरबी 60 रुपये में ही मिल रही है।

    विक्रेता और ग्राहकों का ये है कहना

    इस समय मौसम सही है, इसलिए सब्जी सस्ती हुई है। हम लोगों की दुकानदारी भी बढ़ गई है। उम्मीद है कि अब भाव ज्यादा नहीं बिगड़ेंगे। प्रदीप कुमार, विक्रेता

    सब्जी सस्ती हो गई हैं। कुछ के दाम तो एक सप्ताह पूर्व जो थे उनसे अब आधे रेट में मिल रही हैं। प्रशासन को भी निगरानी बनाए रखनी चाहिए। लकी वाजपेयी, ग्राहक