Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price: टमाटर हुआ सस्ता, अब इन सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान; जानिए क्या है कारण

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:09 AM (IST)

    Vegetables Price बरेली में सब्जियों के दाम मौमम के हिसाब से बदल रहा है। जहां टमाटर अब सस्ता हो गया है तो वहीं कुछ सब्जियां ऐसी है जिसके दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं। मंडी में बीन्स पालक और मेथी पत्ती की सब्जी की कमी है। ग्वार की फली तो हैं लेकिन उन्हें ग्राहक ज्यादा पसंद नहीं करते हैं।

    Hero Image
    टमाटर हुआ सस्ता, अब इन सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान; जानिए क्या है कारण

    बरेली, जागरण संवाददाता। मौसम बदलने के साथ ही सब्जियों के दामों में भी अब गिरावट दर्ज की जा रही है। टमाटर के दाम पहले से और नीचे आए हैं लेकिन कमल ककड़ी और शिमला मिर्च अभी भी तेजी पकड़े हुए हैं। प्याज तेजी दिखाकर स्थिर हो गया है। नया आलू आने से पुराने के दाम भी कुछ गिरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेलापीर मंडी में गुरुवार को रक्षाबंधन का अवकाश रहा। लिहाजा एक दिन पहले यानी बुधवार के दामों पर ही बाजार में सब्जी की बिक्री हुई। सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक मौसम सही और नमीदार होने की वजह से सब्जी की पैदावार अच्छी हो रही है। इसी वजह से सब्जियों के दाम गिरे हैं।

    ये है सब्जियों के ताजा दाम

    आगामी दिनों में इसका और असर देखने को मिलेगा। टमाटर जोकि 240 रुपये तक पहुंच गया था। अब 40 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। नया आलू बाजार में आने से पुराने के रेट भी कम हुए हैं। प्याज ने कुछ तेजी पकड़ी थी, लेकिन मौसम अनुकूल रहने से तेजी रुक गई है। भसीड़ा और शिमला मिर्च में अभी तेजी का रुख बना हुआ है।

    बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से शिमला मिर्च कम आने से ऐसा है। वहीं भसींड़ा (कमल ककड़ी) इन दिनों में तेज रहता है। अदरक और धनिया के साथ हरी मिर्च भी कुछ सस्ती हुई है। अदरक थोक में 90 से 120 रुपये तक है। जोकि पहले 180 रुपये तक बिक रहा था।

    बीन्स, पालक, मेथी की कमी

    मंडी में बीन्स, पालक और मेथी पत्ती की सब्जी की कमी है। ग्वार की फली तो हैं, लेकिन उन्हें ग्राहक ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। बीन्स की कमी की वजह से ग्वार की फली बिक रही है। मूली भी बाजार में बहुत छोटी आ रही है, लेकिन अभी महंगी है। वहीं बाजार में कटहल भी बहुत कम आ रहा है।

    गोभी और पत्ता गोभी की मांग बढ़ी

    सब्जी कारोबारियों का कहना है कि गोभी और पत्ता गोभी की मांग बाजार में बढ़ी है। लेकिन शुरुआती दौर में इन सब्जियों के दाम अधिक हैं। गोभी 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है। पत्ता गोभी है, लेकिन गोभी के मुकाबले सस्ता है।