Pilibhit: लेनदेन के विवाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, स्वजन ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम; चार के खिलाफ मामला दर्ज
मुहल्ला ग्यासपुर स्थित नाहर गौंटिया निवासी पप्पू ईंट भट्ठे पर श्रमिकों की आपूर्ति करता था। नगर के ही एक अन्य ठेकेदार ने कानपुर में स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करने के लिए श्रमिक भेजने की जिम्मेदारी पप्पू को दी थी। पिछले कई दिनों से रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ जाने पर ठेकेदार ने पप्पू को तमंचे से गोली मार...

संवाद सहयोगी, बीसलपुर। ईंट भट्ठे पर मजदूरों को ले जाने के मामले में दो ठेकेदारों के बीच लेनदेन का विवाद हो गया। इसके बाद एक ठेकेदार को गोली मार दी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन के साथ मुहल्ले वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
नगर के मुहल्ला ग्यासपुर स्थित नाहर गौंटिया निवासी पप्पू ईंट भट्ठे पर श्रमिकों की आपूर्ति करता था। नगर के ही एक अन्य ठेकेदार ने कानपुर में स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करने के लिए श्रमिक भेजने की जिम्मेदारी पप्पू को दी थी। इसके लिए उसे कुछ रकम भी दी गई थी। पिछले कई दिनों से रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा था।
विवाद बढ़ने पर ठेकेदार ने तमंचे से पप्पू पर दागी गोली
शुक्रवार को श्रमिक भट्ठे पर काम करने को कानपुर पहुंचाए जाने थे। श्रमिकों को ले जाने के लिए ठेकेदार बुधवार को रात करीब 10 बजे पप्पू को साथ लेकर श्रमिकों को बुलाने के लिए ग्राम चौसरा ले गया। गांव के पास पहुंचते ही रेलवे क्रासिंग के पास दूसरे ठेकेदार व पप्पू में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ जाने पर ठेकेदार ने अपने साथियों की मदद से पप्पू को तमंचे से गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इस बीच हमलावर भाग गए।
इलाज के दौरान युवक मौत
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर बताते हुए डाक्टर ने घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सुधार न होने पर स्वजन रात में ही घायल को बरेली के आला हजरत अस्पताल ले गए। वहां भी स्थिति काबू में ना आने पर बाद में युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का शव गुरुवार सुबह घर लाया गया। शव देखते ही पप्पू की मां बदहवास हो गई। स्वजन व मुहल्ले के लोगों में घटना को लेकर रोष फैल गया।
कई दिन से चल रहा था विवाद
स्वजन ने आरोप लगाया कि कई दिन से विवाद चल रहा था। कोतवाली में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। इसके बाद स्वजन ने मुहल्ले वालों के साथ बीसलपुर-शाहजहांपुर रोड पर सहकारी चीनी मिल चौकी के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।
एसडीएम ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
स्वजन का कहना है कि हत्या की प्राथमिकी लिखकर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन राजपूत व सीओ सतीश शुक्ला ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें - Vegetables Price Hike: त्योहारी सीजन में अब चढ़ने लगे प्याज के भाव, दोगुनी हुई कीमत; बाकी सब्जियों के देखें रेट
आरोपितों की तलाश जारी
बीसलपुर सीओ सतीश शुक्ला के अनुसार, सबीना के शिकायती पत्र के आधार पर मुहल्ला ग्यासपुर निवासी ठेकेदार जमाल बबलू, हसनैन व ग्राम रसिया खानपुर निवासी दूल्हा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी लिखी गई। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।