Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moradabad News: अबू सैदपुर गांव में तालाब किनारे मिट्टी खोदने गई दो महिलाएं ढांग गिरने से दबी, एक की हालत गंभीर

    By Tarun ParasharEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 06:10 PM (IST)

    अबू सैदपुर गांव निवासी रामवीर की पत्नी अपनी पड़ोस की रहने वाली सावित्री के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे मिट्टी खोदने गई थी। मिट्टी खोदने से ढांग काफी गहरी हो गई थी जिस वजह से मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई जिससे दोनों ही महिलाएं मिट्टी में दब गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तत्काल ही मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और फिर...

    Hero Image
    मिट्टी की ढांग गिरने से दो महिलाएं दबी

    संवाद सूत्र, बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के अबू सैदपुर गांव में तालाब किनारे मिट्टी खोदने गई दो महिलाएं ढांग गिरने से दबकर घायल हो गई। जिन्हें परिजन तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, अबू सैदपुर गांव निवासी रामवीर की पत्नी अपनी पड़ोस की रहने वाली सावित्री के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे मिट्टी खोदने गई थी। परिजनों ने बताया कि मिट्टी खोदने से ढांग काफी गहरी हो गई थी। जिस वजह से मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गई, जिससे दोनों ही महिलाएं मिट्टी में दब गई।

    आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तत्काल ही मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालांकि सावित्री के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जबकि मीना की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें - Badaun: दीपावली से पहले बाजार में रौनक, रंगाई-पुताई का काम शुरू; पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बढ़ी पेंट्स की बिक्री

    बीडीओ ने किया निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण

    खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने क्षेत्र में बन रही गोशालाओं का निरीक्षण किया इसके अलावा सहसपुर करसरा और समाथल में बन रही माडल शाप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया माडल शाप राशन की दुकानें हैं, जो पक्की दुकानें होंगी। क्षेत्र में कुल आठ दुकानें बनेंगी। जिनमें से तीन ग्राम पंचायतों में माडल शाप बनने का कार्य शुरू हो चुका है।

    यह भी पढ़ें - Vegetables Price Hike: त्योहारी सीजन में अब चढ़ने लगे प्याज के भाव, दोगुनी हुई कीमत; बाकी सब्जियों के देखें रेट