Sultanpur News: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले जौनपुर के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के सुलतानपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोस्तपुर थाने के देवरपुर पलियागोलपुर गांव के पास जौनपुर के कुट्टूपुर छंगापुर निवासी सूरज शुक्ल पुत्र गुलाबचंद शुक्ल का शव सोमवार को मिला। उनके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है।

संवाद सूत्र, दोस्तपुर (सुलतानपुर)। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले जौनपुर के युवक के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
दोस्तपुर थाने के देवरपुर पलियागोलपुर गांव के पास जौनपुर के कुट्टूपुर छंगापुर निवासी सूरज शुक्ल पुत्र गुलाबचंद शुक्ल का शव सोमवार को मिला। उनके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है, जिसके कारण मौत होने की बात कही जा रही है।
वसूली का काम करते थे सूरज
सूरज एलएंडटी फाइनेंस कंपनी की कादीपुर स्थित शाखा में वसूली का काम करते थे। वह कलेक्शन के लिए रविवार को कादीपुर कोतवाली के पलिया गोलपुर में निशा पत्नी पिंकू पांडे के घर गए थे। उनसे जब कंपनी के मैनेजर नीरज गौतम द्वारा सात बजे बात की गई तो बताया कि उनके घर से 6:30 पर चले गए हैं। 7:30 तक फोन नहीं उठा और स्विच ऑफ हो गया।
पुलिस ने कहा- जल्द होगा घटना का राजफाश
शव मिलने के बाद जेब से आधार कार्ड मिलने पर शव की पहचान हुई। साथ ही बैग से 77,700 रुपये मिले। हालांकि, मोबाइल फोन गायब है। दोस्तपुर एसओ पंडित त्रिपाठी ने बताया की छानबीन की जा रही है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
उधर, रायबरेली के डलमऊ में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात एक गांव निवासी खाद्यान्न व्यवसायी के घर में घुसकर उसे बंधक बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी को लोहे की राड व डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर में बड़ी वारदात, अपहरण के बाद छात्र की बेरहमी से हत्या
यह भी पढ़ें: UP Crime: एक दिन पहले से लापता था बच्चा, घर से 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।