Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर में बड़ी वारदात, अपहरण के बाद छात्र की बेरहमी से हत्या

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 10:23 AM (IST)

    यूपी के सुलतानपुर में बड़ी वारदात सामने आई है। कर्ज में डूबे एक युवक ने एक छात्र को अगवा कर लिया। इसके बाद पांच लाख रुपये मांगे। रकम न मिलने पर छात्र की हत्या कर दी। इस घटना से सनसनी फैल गई है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया क‍ि हत्यारोपी युवक लंबे समय से कर्ज में डूबा था। हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी व जुटी भीड़।

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर में बड़ी वारदात सामने आई है। कर्ज में डूबे एक युवक ने एक छात्र को क‍िडनैप कर लिया। इसके बाद पांच लाख रुपये मांगे। रकम न मिलने पर छात्र की हत्या कर दी। इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले से 36 घंटे पूर्व छात्र को अगवा कर लिया गया था। परिजन पुलिस से कार्रवाई की गुहार कर रहे थे। भोर में हत्या की खबर मिलने से इलाके में फैली सनसनी। शाहगंज चौकी से चंद कदम पर घटना हुई।

    चौथी कक्षा के छात्र ओसामा उर्फ साहिल पुत्र शकील की हत्या के बाद देहात कोतवाल सत्येंद्र सिंह, धम्मौर थाना अध्यक्ष ज्ञानचंद्र, कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, नगर कोतवाल नारद मुनि मौके पर पहुंचे और जांच की। एसपी सोमेन बर्मा ने कहा क‍ि हत्यारोपी युवक लंबे समय से कर्ज में डूबा था। हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UP Crime: आजमगढ़ के लुटेरों ने सुलतानपुर में सराफा व्यापारी से की थी लूट, 14 दिन बाद वारदात का खुलासा