Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: आजमगढ़ के लुटेरों ने सुलतानपुर में सराफा व्यापारी से की थी लूट, 14 दिन बाद वारदात का खुलासा

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:15 PM (IST)

    सुलतानपुर में सराफा व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। एक आरोपित फरार है जबकि दूसरा आजमगढ़ जेल में बंद है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा तथा एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने गुडवर्क की जानकारी दी।

    Hero Image
    सराफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश आजमगढ़ के रहने वाले हैं। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। गोसाईंगंज में बीते दिनों सराफा व्यवसायी से हुई लूट का राजफाश करने का दावा पुलिस ने किया है। घटना में शामिल पांच में से तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके पास से लूटे गए कुल 3.75 किलोग्राम चांदी और 45 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। घटना में शामिल एक आरोपित फरार है, जबकि एक मोबाइल छिनैती के आरोप में आजमगढ़ जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा तथा एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने गुडवर्क की जानकारी दी। इस मौके पर पीड़ित व्यवसायी और व्यापार मंडल के नेता भी मौजूद रहे।

    सराफा व्यवसायी से हुई थी लूट

    गोसाईंगंज के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी सराफा व्यवसायी हैं। वह छह नवंबर को सुदनापुर से दुकान बंद कर जैसे ही नहर की पटरी के पास पहुंचे, पीछे से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार दी। कार से उतरे एक बदमाश ने उनके सिर पर डंडे से प्रहार किया। अन्य ने आभूषण वाला बैग छीन लिया। इसके बाद सभी कूरेभार की ओर भाग निकले। पीड़ित ने 25 लाख रुपये के जेवर लूटे जाने का आरोप लगाया था।

    व्यापारी नेताओं के दबाव के बाद मामले में दूसरे दिन पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया था। एसपी के अनुसार, लुटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर खरसोमा अंडरपास पर लूट में प्रयुक्त कार को पकड़ लिया गया। इस पर सवार बदमाशों की पहचान आजमगढ़ के निजामाबाद मुस्लिम पट्टी के मिर्जा अरबाज उर्फ डॉक्टर पुत्र मिर्जा अरशद व इसी गांव के शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा तथा गोसाईंगंज के अजीजपुर गांव के तौसीफ के रूप में हुई।

    इसे भी पढ़ें- दिल्ली 200 तो मुंबई की वेटिंग 300 सौ पार, तत्काल टिकट भी मिलना मुश्किल; इन ट्रेनों की इतनी है वेटिंग

    तीन किलोग्राम से ज्यादा चांदी हुआ बरामद

    इनके पास से कुल 3.75 किलोग्राम चांदी तथा 45 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। आरोपित अरबाज के विरुद्ध आजमगढ़ के विभिन्न थानों में तीन तथा शाकिब के विरुद्ध एक मुकदमा पहले से ही दर्ज है। वहीं, तौसीफ का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

    तौसीफ ने की थी मुखबिरी

    एसपी के मुताबिक, व्यवसायी के बारे में तौसीफ ने मुखबिरी की थी। वह घटना के समय सुदनापुर चौराहे पर रुक गया था। कार अरबाज चला रहा था। व्यवसायी के सिर पर शाकिब ने डंडा मारा था। इसके बाद तमंचे की बट से अरबाज ने प्रहार किया थी।

    हिस्ट्रीशीटर है फरार बदमाश

    यहां की घटना के बाद आजमगढ़ के निजामाबाद सोढ़री निवासी नागा उर्फ सुरजीत बारी पुत्र पप्पू बारी घटना के कुछ दिन बाद आजमगढ़ में मोबाइल छिनैती की थी। इस मामले में वह वहां की जेल में बंद है। दूसरा आरोपित आजमगढ़ के निजामाबाद घूरीपुर का हिस्ट्रीशीटर मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर पुत्र हफीजउल्ला है, जो गैंग लीडर के रूप में भी दर्ज है। ये फरार है। एसपी के अनुसार वह कुख्यात गो तस्कर भी है। पीड़ित व्यवसायी सुरेश चंद्र सोनी ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए लूटे गए माल की 99 प्रतिशत बरामदगी की पुष्टि की है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: महाकुंभ में देखने को मिलेगी भारतीय संविधान की अद्भुत ऑडियो-विजुअल गैलरी, योगी सरकार का बड़ा ऐलान