Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: एक दिन पहले से लापता था बच्चा, घर से 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:14 PM (IST)

    सुलतानपुर में मंगलवार को लापता बच्चे का शव बुधवार को मिला। बच्चे का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में पाया गया। पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या कर शव को छिपाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बच्चे की मां ने मंगलवार को ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

    Hero Image
    सुलतानपुर में लापता बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप। (दैनिक जागरण)

    संवाद सूत्र, बरौंसा (सुलतानपुर)। सुलतानपुर में मंगलवार दोपहर को लापता बच्चे का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बरौंसा-पापरघाट मार्ग पर घर से पांच सौ मीटर दूर बेलहरी में सड़क किनारे गड्ढे में पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर बच्चे के शव को गड्ढे में छिपाया गया था। सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोसाईगंज थाने के अर्जुनपुर निवासी देवी सहाय का चार वर्षीय बेटा अमतेश मंगलवार दोपहर को मदारी का खेल देखने बच्चों के साथ गांव में गया हुआ था। वहां से अमतेश अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।

    एक दिन पहले से लापता था बच्चा

    बाद में अमतेश की मां पूजा ने गोसाईगंज थाने में बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस और परिवारजन लापता अमतेश की तलाश में जुटे थे। बुधवार दोपहर को अमतेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से पांच सौ मीटर दूर बरौंसा-पापरघाट मार्ग पर बेलहरी में चौरासी बाबा आश्रम गेट के आगे सरपत के झुरमुट के बगल स्थित गड्ढे में पाया गया।

    इसे भी पढ़ें- Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर में बड़ी वारदात, अपहरण के बाद छात्र की बेरहमी से हत्या

    परिवार के लोग आनन-फानन में अमतेश को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस घटना को हत्या से भी जोड़कर देख रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मां की तहरीर पर मंगलवार को केस दर्ज किया गया था।

    परदेश में नौकरी करता है पिता

    अमतेश की मां पूजा ने मंगलवार को दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि जब बेटा घर से निकला तो वह घर पर मौजूद नहीं थी। ग्राम प्रधान के मुताबिक, वह समूह की मीटिंग में शामिल होने गई थी। पूजा अपने ससुर हरिचरन, सास विमलेश, देवर शीतला, ननद और अपने दो बेटों के साथ अर्जुनपुर गांव स्थित घर में रहती है। बेटे की मौत की सूचना पर पिता देवी सहाय मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए हैं।

    अमतेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- UP Crime: आजमगढ़ के लुटेरों ने सुलतानपुर में सराफा व्यापारी से की थी लूट, 14 दिन बाद वारदात का खुलासा