Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: सुलतानपुर में युवक की लाश म‍िलने से सनसनी, धड़ से गायब था स‍िर; जांच में जुटी पुल‍िस

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:18 PM (IST)

    धम्मौर थाने के बिकना-समनाभार गांव की सीमा पर स्थित खेत में सोमवार को चरवाहे पशुओं को चराने गए थे। वहां करीब 25 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश दिखी। खबर आसपास के गांवों तक फैली तो भीड़ जुट गई। हर कोई शव की पहचान करने में लग गया। सूचना धम्मौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

    Hero Image
    शव म‍िलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुल‍िस।

    जागरण टीम, सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर में स‍िर कटी लाश म‍िलने से सनसनी फैल गई। सूचना म‍िलने पर पुल‍िस मौके पर पहुंची और टुकड़ों में बटे शव को कब्‍जे में लि‍या। शव का सिर धड़ से गायब था, जो काफी खोजबीन के बाद लगभग दो किलोमीटर दूर तालाब के पास गड्डे में पाया गया। एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि हत्या की अशंका है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। जल्‍द शव की शिनाख्त करके घटना का राजफाश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धम्मौर थाने के बिकना-समनाभार गांव की सीमा पर स्थित खेत में सोमवार को चरवाहे पशुओं को चराने गए थे। वहां करीब 25 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश दिखी। खबर आसपास के गांवों तक फैली तो भीड़ जुट गई। हर कोई शव की पहचान करने में लग गया। सूचना धम्मौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

    धड़ से गायब था स‍िर

    शव का सिर धड़ से गायब था, जो काफी खोजबीन के बाद लगभग दो किलोमीटर दूर तालाब के पास गड्डे में पाया गया। शव के पास से शराब की पाउच व दो गिलास भी पाया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड को सुराग लगाने के लिए मौके पर बुलाया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि हत्या की अशंका है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। शीघ्र ही शव की शिनाख्त करके घटना का राजफाश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Sultanpur News: पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह समेत दो ने कोर्ट में क‍िया सरेंडर, भेजे गए जेल; जानें क्‍या है मामला?

    यह भी पढ़ें: Sultanpur News: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार मेजर दंपती को रौंदा, मौत; बाल-बाल बचा साइकिल सवार