Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, 23 सड़कों की बदल जाएगी सूरत; प्रस्ताव पास

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जिले की 47 जर्जर सड़कों में से 23 की मरम्मत के लिए 5.91 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। एक करोड़ 76 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। इस खबर में जानिए कि कौन-कौन सी सड़कें दुरुस्त की जाएंगी और कब तक काम पूरा हो जाएगा।

    By shailendra bharti Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 05 Dec 2024 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। (Sonbhadra News) जिले की 47 सड़कों की मरम्म्त में से 23 को मंजूरी मिली है। इसके लिए शासन ने 5.91 करोड़ स्वीकृति भी दी है। एक करोड़ 76 लाख रुपये अवमुक्त कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने जिले में 27 करोड़ से जर्जर 47 सड़कों की मरम्मत के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के अधीक्षण अभियंता की ओर से स्थलीय निरीक्षण के बाद लखनऊ मुख्यालय से ऑनलाइन सर्वे भी किया गया था। इस दौरान सहायक अभियंता व क्षेत्रीय अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में तैनात थे। अभियंताओं ने ऑनलाइन सड़कों का सर्वे कराया। सड़कों की जर्जर स्थिति पर कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ भी की गई थी।

    ओबरा के विधायक व राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़, सदर के विधायक भूपेश चौबे, दुद्धी के विधायक विजय सिंह गौड़ व घाेरावल के विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य की संस्तुति पर चिह्नित सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस पर जिलाधिकारी बीएन सिंह की सहमति के बाद प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।

    जल्द शुरू होगा मरम्मत का कार्य

    वैसे अब, सोनांचल के गांवों व शहर में जर्जर हो चुकीं सड़कों के दिन अब दिन बहुरने वाले है। योजना के तहत गत पांच वर्ष पहले बनी सड़कों को लिया गया है। इसके तहत राबर्ट्सगंज क्षेत्र की तीस जर्जर सड़कें, घोरावल क्षेत्र की नौ सड़कें, ओबरा विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन व दुद्धी इलाकें की दो सड़कें दुरुस्त की जाएंगी। इन सड़कों को दो श्रेणियों में बांटकर मरम्म्त कार्य किया जाएगा।

    पहला है सामान्य मरम्मत व दूसरा है विशेष मरम्म्त कार्य। पहले के तहत सड़क पर तारकोल के साथ छोटी गिट्टी बिछाई जाएगी जबकि दूसरे के तहत पहले मोटी गिट्टी डाली जाएंगी उसके बाद तारकोल के साथ पतली गिट्टी बिछकार रोलर चलाया जाएगा।

    22 - सड़कें प्रांतीय खंड क्षेत्र में थी चयनित

    23 - जर्जर मार्ग निर्माण खंड - दो की हैं

    13 - सड़कें निर्माण खंड -2 के तहत मिली स्वीकृति

    प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू

    प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन, शैलेश कुमार ठाकुर ने बताया-

    प्रस्ताव के तहत कुछ की स्वीकृति मिली है। फिलहाल, प्रारंभिक प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बजट भी आया है। अब निविदा की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, आगरा में दायर किया गया मानहानि का मुकदमा; पढ़ें पूरा मामला

    इसे भी पढ़ें: 'सीएम योगी कराएं अपनी DNA जांच, हम भी कराएंगे', कानपुर पहुंच क्या बोले अखिलेश यादव?