Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर वालों के सामने क्या हरकत कर रही थी पत्नी? पति ने मना किया तो फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 04:04 PM (IST)

    सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में नीतू कोल नामक महिला ने शराब पीने से मना करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को शराब पीने से टोका था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। गांव के एक युवक ने परिवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पति ने शराब पीने से मना किया तो पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डाला बारी गांव निवासी 46 वर्षीय नीतू कोल ने गुरुवार को दोपहर बाद घर से करीब तीन सौ मीटर दूर बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। पति ने उसे शराब पीने से मना किया था, जिससे क्षुब्ध होकर यह कदम उसने उठाया। जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारी निवासी फूलचंद कोल ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में रहकर क्रशर प्लांट में मशीन चलाता है। बारी में उसकी पत्नी छह बच्चों के साथ रहती है। वह बचपन में अपने मामा रामजी से मिला था। एक सप्ताह पूर्व उसके मामा चित्रकूट से उससे मिलने बारी गांव आए हुए थे।

    इस पर वह भी छत्तीसगढ़ से मामा से मिलने घर आ गया। गुरुवार को दोपहर बाद परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान मामा के सामने ही उसकी पत्नी नीतू शराब पीने लगी। इस पर उसने पत्नी को डांटा और कहा कि जब तक मामा यहां हैं, उसे शराब नहीं पीना है।

    फूूलचंद का कहना है कि वह लोग खाना खा रहे थे, तभी उसकी पत्नी घर से बाहर निकल गई। सभी ने सोचा कि वह किसी काम से बाहर गई होगी। खाकर सभी लोग आराम करने लगे। इसी दौरान गांव के एक युवक ने उसकी बेटी को फोन कर पूछा कि तुम्हारी मम्मी कहां है।

    जब उसने बताया कि बाहर गई हैं तो युवक ने जानकारी दी कि तुम्हारी मां फांसी लगा ली है। इस पर स्वजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नीतू का शव कपड़े की बनी रस्सी के सहारे बबूल के पेड़ से लटका मिला। इस घटना से स्वजन में चीख पुकार मच गई।

    यह भी पढ़ें- बहू पर आ गया ससुर का दिल, बेटे की मौत के बाद करने लगा ये अजीब जिद; समधियों के उड़े होश