सोनभद्र में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर तीन उप निरीक्षक निलंबित
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तीन उप निरीक्षकों - इजहार खां विनय कुमार सिंह और रमेश सिंह कुशवाहा को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इन पर विवेचनाओं आईजीआरएस और जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस वजह से कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। जिले में लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राबर्ट्सगंज, हाथीनाला और पिपरी थाना में तैनात उप निरीक्षकों पर कार्रवाई हुई है। इस बाबत बताया गया कि तीनों पर विवेचनाओं एवं जन शिकायतों के निस्तारण में भी लापरवाही बरतने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को तीन उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें राबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक इजहार खां, हाथीनाला में तैनात विनय कुमार सिंह और पिपरी थाना में तैनात रमेश सिंह कुशवाहा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन उप निरीक्षकों ने विवेचनाओं, आईजीआरएस एवं जन शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही की है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : IIT BHU में पीसी राय हास्टल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु, परिजनों को आजमगढ़ में सूचित किया गया
ज्ञात हो कि जनपद पुलिस विभिन्न मामलों में लंबित विवेचनाओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए समय-समय पर थाना वार उच्चाधिकारी समीक्षा करते हैं और निर्देश देते हैं कि विवेचनाओं को लंबित न रखा जाए और जल्द पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार, जनता से मिलने वाली शिकायतों के साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण का प्रयास पुलिस विभाग की ओर से किया जा रहा है।
आईजीआरएस निस्तारण में सोनभद्र पुलिस ने पिछले कई महीने यूपी की रैंकिंग में लगातार अव्वल स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में इस क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षकों पर एसपी ने कार्रवाई कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल इन उप निरीक्षकों के लिए, बल्कि समस्त पुलिसकर्मियों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपने कार्यों में गंभीरता बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
विभाग में इस कड़ी कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में आने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को नकारें। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए, जिससे समाज में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बना रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।