सोनभद्र में मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास करने का आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
सोनभद्र में रेणुकूट नगर से छह वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी चंद्रेश कुमार बैठा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। धौकीनाला में हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बच्ची को परिजनों और स्थानीय लोगों ने पहले बरामद कर लिया था पर आरोपी भाग निकला था।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। रेणुकूट नगर के गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन वार्ड नंबर एक से छह वर्ष की मासूम बच्ची का अपहरण करने का आरोपित झारखंड के गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा पुतुर गांव निवासी चंद्रेश कुमार बैठा सोमवार की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
धौकीनाला के जंगल में मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी। उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया है। बच्ची को लेकर भागने पर स्वजन व क्षेत्रीय लोगों ने उसे पकड़ा था और बच्ची को बरामद किया था लेकिन आरोपित हाथ छोड़ा कर रविवार की शाम फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें : बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा
नगर के वार्ड एक निवासी दिनेश मेहता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि मोहल्ले के ही सोमारू गुप्ता के घर में अनजान युवक आकर ठहरा हुआ था। वह बच्चों को टाफी, बिस्कुट बांट रहा था। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे युवक ने उनकी भतीजी खुशी को बहला-फुसलाकर गायब कर दिया।
यह भी पढ़ें : तीन शक्तिशाली देशों के एक साथ हाेने से टेंशन में अमेरिका, हालांकि चीन उतना विश्वासी भी नहीं
खोजबीन के दौरान परिजनों ने चाचा कॉलोनी चढ़ाई के पास देखा कि वही युवक बच्ची को लेकर छिपता-छिपाता जा रहा है। दिनेश मेहता और चंदन कुमार ने दौड़कर बच्ची को छुड़ाया और आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम चंद्रेश कुमार बैठा बताया। हालांकि थाने ले जाते समय आरोपित मौका पाकर फरार हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पिपरी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने धौकी नाला की तरफ घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपित ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे आरोपित चंद्रेश कुमार बैठा के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए म्योरपुर अस्पताल भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।