Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में स्नान के लिए जा रहे कार सवारों को ट्रेलर ने रौंदा, छह की मौत; एयर बैग भी नहीं बचा सका जान

    Maha Kumbh 2025 में स्नान के लिए जा रहे कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। सोनभद्र में एक ट्रेलर ने कार को रौंद दिया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। हादसे में कार का एयरबैग भी खुला लेकिन जान नहीं बची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    By julfequar haider khan Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रेलर -जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां  छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए कार सवारों को रानाताली के पास ट्रेलर ने रौंद दिया। फिर पैदल चाय पीने जा रहे ट्रक चालक को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई है। कार को गैस कटर से काटकर उसमें चिपके मृतकों को बाहर निकाला गया। तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है जिसमें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा, रामानुजगंज के बोहला गांव निवासी सनाउल्लाह और मीरजापुर के नरायनपुर चौकी क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी ट्रक चालक गुड्डू शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने छह लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

    छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज निवासी पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबिल रवि मिश्रा रविवार को क्रेटा कार से अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। कार में उनके अलावा उनकी पत्नी, दो बेटे, छोटे भाई की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति सवार थे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: स्नान के बाद वापसी के लिए 2500 रोडवेज बसें आरक्षित, यहां पढ़ें इनका पूरा शेड्यूल

    हादसे में क्षतिग्रस्त कार। जागरण


    कार हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास पहुंची थी, उसी दौरान सड़क के दूसरे लेन से अनपरा की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रत हो गया और डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए।

    इसी दौरान मीरजापुर के बरईपुर गांव निवासी ट्रक चालक गुड्डू अपना ट्रक खड़ा कर चाय पीने जा रहा था। ट्रेलर ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर तेज होने के कारण कार का एयरबैग खुल गया था।

    इसे भी पढ़ें- UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला, एक महीने में 1.08 करोड़ से अधिक लोगों ने किए दर्शन

    मौके पर पहुंची पुलिस ने छह मृतकों के शवों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है जबकि तीन घायलों को चोपन सीएचसी भेजा। वहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।