UP News: वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर रिसीव करते ही दिखी निर्वस्त्र लड़की, फिर...
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव चौबे गांव निवासी नागेंद्र कुमार चौबे ने तहरीर दी कि एक सप्ताह पूर्व दोपहर में उसे मोबाइल पर एक नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। उसने उसे रिसीव कर लिया। उसमें एक निर्वस्त्र लड़की का वीडियो उसे दिखाया गया। उसके बाद फोटो को एडिट कर लिया फिर उससे वीडियो डिलीट करने के नाम पर रुपये की डिमांड करने लगे।

संवाद सहयोगी, सोनभद्र। वॉट्सऐप पर अगर कोई अज्ञात वीडियो कॉल करे तो उससे सावधान रहें। ऐसी वीडियो कॉल कतई रिसीव न करें, वरना आप बड़ी साजिश के शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर निर्वस्त्र लड़की का वीडियो दिखाया। फिर उसे एडिट कर वीडियो डिलीट करने के नाम पर चार लाख 41 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में सात अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो कॉल पर दिखाया नग्न युवती का वीडियो
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव चौबे गांव निवासी नागेंद्र कुमार चौबे ने तहरीर दी कि एक सप्ताह पूर्व दोपहर में उसे मोबाइल पर एक नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। उसने उसे रिसीव कर लिया। उसमें एक निर्वस्त्र लड़की का वीडियो उसे दिखाया गया। उसके बाद फोटो को एडिट कर लिया, फिर उससे वीडियो डिलीट करने के नाम पर रुपये की डिमांड करने लगे।
यह भी पढ़ें: हैलो CBI से बोल रहा हूं, आपने KCC कराने के लिए रिश्वत दी थी क्या? आ रहे इस तरह के फोन; पढ़ें पूरा मामला
ब्लैकमेल करके वसूले चार लाख रुपए
धमकाया कि अगर रुपये नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इससे वह डर गया। फिर उन लोगों ने छह यूपीआई नंबर और एक खाता नंबर पर उससे सात बार में कुल 4,41,100 रुपये ट्रांसफर करा लिया। फिर भी आरोपितों की ओर से रुपये की डिमांड की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Sonbhadra News: जमीन की दोबारा रजिस्ट्री के नाम पर हड़पे 50 हजार, आठ पर मुकदमा दर्ज
सात अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यूपीआई नंबर, खाता नंबर से संबंधित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना निरीक्षक अपराध अशोक कुमार यादव को सौंपी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।