Sonbhadra News: जमीन की दोबारा रजिस्ट्री के नाम पर हड़पे 50 हजार, आठ पर मुकदमा दर्ज
Sonbhadra News पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों पर पूर्व में रजिस्ट्री की हुई जमीन को दोबारा रजिस्ट्री करने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने समेत अन्य आरोप हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना चौकी प्रभारी कांशीराम आवास धर्मेन्द्र यादव को सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों पर पूर्व में रजिस्ट्री की हुई जमीन को दोबारा रजिस्ट्री करने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने समेत अन्य आरोप हैं।
राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी कला हनुमान मंदिर के पास के निवासी चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पुत्र शिवबली ने तहरीर दी थी कि उसने बढ़ौली गांव में कुछ लोगों से जमीन खरीदी थी।
इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में मारा गया सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही को लहूलुहान करने वाला अपराधी अनीस
आरोपितों ने बैनामा करने से किया इनकार
उन लोगों ने धोखाधड़ी करके रजिस्ट्री की हुई जमीन की दोबारा रजिस्ट्री के लिए उससे 50,000 रुपये ले लिया। साथ ही जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा दिला दिया। जब हमने उस पर करीब 12,00,000 रुपये का निर्माण करा लिया तो आरोपितों ने जमीन का बैनामा करने से इनकार कर दिया।
रुपए वापस करने की बात कहने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
चंद्रशेखर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित धनन्जय कुमार सिंह निवासी बढौली, उदय नारायण सिंह निवासी कम्हारी, कृष्ण कुमारी देवी, मनोज कुमार सिंह, अरुधेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह सभी निवासी ग्राम मराची जमगाँव तहसील घोरावल, श्रीराम सिंह व प्रभाशंकर सिंह निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना चौकी प्रभारी कांशीराम आवास धर्मेन्द्र यादव को सौंपी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।