हैलो CBI से बोल रहा हूं, आपने KCC कराने के लिए रिश्वत दी थी क्या? आ रहे इस तरह के फोन; पढ़ें पूरा मामला
Sonbhadra News हैलो सीबीआइ से बोल रहा हूं। आपने यूनियन बैंक से केसीसी कराया था। क्या आपने इसके लिए बैंक में रिश्वत दिया था। कुछ इस तरह के फोन यूनियन बैंक शाखा राबर्ट्सगंज के उन उपभोक्ताओं के पास जा रहे हैं जिन्होंने लोन लिया है या केसीसी कराया है। इस तरह के फोन आने से संबंधित उपभोक्ता सकते में आ जा रहे हैं।

संवाद सहयोगी, सोनभद्र : हैलो, सीबीआइ से बोल रहा हूं। आपने यूनियन बैंक से केसीसी कराया था। क्या आपने इसके लिए बैंक में रिश्वत दिया था। कुछ इस तरह के फोन यूनियन बैंक शाखा राबर्ट्सगंज के उन उपभोक्ताओं के पास जा रहे हैं जिन्होंने लोन लिया है या केसीसी कराया है।
इस तरह के फोन आने से संबंधित उपभोक्ता सकते में आ जा रहे हैं। रविवार को एक उपभोक्ता ने बताया कि उसने यूनियन बैंक से केसीसी कराया था। शनिवार को उसके पास सीबीआइ के किसी अधिकारी का फोन आया था। वह पूछ रहे थे कि आपने केसीसी कराया है तो क्या आपसे बैंक कर्मियों ने रिश्वत की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें: दानिश अली को लेकर हमलावर हुए बृजभूषण, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बोले- 'कौन काटेगा मेरा टिकट'
.jpg)
चर्चा है कि इसी तरह सीबीआइ टीम से जुड़े निरीक्षकों, उप निरीक्षकों ने अन्य उपभोक्ताओं को भी फोन कर लोन आदि कराने में रिश्वत के बारे में पूछताछ की है। हालांकि इस पर सीबीआइ को क्या सफलता मिली, इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें: Lucknow के लूलू माल से बरेली जेल में अशरफ के लिए पहुंचता था खास सामान, गुर्गे आतिन ने किए चौंकाने वाले खुलासे
दो दिन पहले सीबीआइ ने रंगेहाथ किया था गिरफ्तार
दो दिन पूर्व बैंक में सीबीआइ ने छापेमारी कर क्लर्क मनीष अग्रवाल को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। सीबीआइ टीम ने यह कार्रवाई एक सफाई कर्मी की शिकायत पर की थी। इसके बाद टीम ने बैंक में पहुंचकर करीब छह घंटे लोन संबंधी अभिलेखों की जांच की थी और फिर गिरफ्तार क्लर्क के साथ ही तमाम अभिलेख भी साथ ले गई।
बैंक में टीम ने कुछ कागजातों को सील भी किया था। हालांकि सीबीआइ टीम के सदस्यों ने बैंक में की गई किसी भी तरह की कार्रवाई से जुड़ी कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं किया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए क्लर्क मनीष को रंगेहाथ पकड़े जाने की जानकारी दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।