सोशल मीडिया में पीएम पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सोनभद्र में बवाल
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी व उनका सिर काटने की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर लोग सुबह आक्रोशित हो गए। जानकारी पर लोग थाने पहुंचकर युवक की गिरफ्तारी को लेकर पदर्शन करने लगे।
सोनभद्र (जेएनएन)।बिहार की सीमा से सटे विंढमगंज थाना क्षेत्र के विंढमगंज बाजार में एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा भारत-पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी व उनका सिर काटने की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर लोग सुबह आक्रोशित हो गए। जानकारी होते ही भारी मात्रा में लोग थाने पहुंचकर युवक की गिरफ्तारी को लेकर पदर्शन करने लगे।
कई दिनों से भूखे दंपती ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, मां और बच्चे की मौत
लोगों के भारी दबाव को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी युवक सुहेल अंसारी हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि इसके बाद भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी रहा। जानकारी के अनुसार मेरठ से आयी एक पोस्ट को युवक ने स्थानीय सोशल मीडिया के एक ग्रुप में शेयर किया था। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सडक पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ थाने का घेराव भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।