Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में भारी भरकम साड़ी के बंडल में रखी थी ऐसी चीज, पास में बैठे से थे पांच लोग; देखते ही सभी को उठा ले गई पुलिस

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 90 किलो मोर पंख बरामद हुए। इटावा से संबलपुर जा रहे पांच तस्कर गिरफ्तार। आरोपियों के पास मोर पंख ले जाने के वैध कागजात नहीं थे। आरपीएफ ने आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया।

    Hero Image
    तस्करी के लिए जा रहा 90 किग्रा मोर पंख बरामद।

    जागरण संवाददाता, हाथीनाला (सोनभद्र)। चोपन रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ट्रेन से तस्करी के लिए जा रहे 90 किग्रा मोर पंख को रविवार को बरामद कर लिया। आरपीएफ ने इस मामले में इटावा के भरथाना थाना के बिराैंधी गांव निवासी बलवीर, शिवम कुमार, औरैया जिला के फफून थाना के तारपुर गांव निवासी सौरभ सिसोदिया, राजकुमार और सोनू को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपित मोर पंख तस्करी के लिए इटावा से संबलपुर ट्रेन से जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सुरक्षा बल चोपन रेलवे स्टेशन के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रेन से मोर पंख अवैध रूप से लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने चोपन के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार को सूचना दी।

    फिर आरपीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को दोपहर बाद ट्रेन आने पर जांच शुरू की। इस दौरान इंजन साइड से साधारण कोच में तीन बंडल मोर पंख व ट्रेन के पीछे तरफ साधारण कोच से दो बंडल मोर पंख साड़ी में बंधा हुआ मिला।

    उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह लोग इटावा जिला के झींझक क्षेत्र से मोर पंख लेकर ओडिशा के संबलपुर बेचने जा रहे हैं।

    मोर पंख ले जाने के संबंध में उन्होंने कोई कोई वैध अधिकार पत्र नही दिखाया। आरपीएफ ने जब्त मोर पंख व जामा तलाशी में बरामद सामान सहित आरोपितों को कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।

    यह भी पढ़ें- बांदा में गर्म सब्जी के भगोने में गिरी तीन वर्षीय बच्ची, इलाज के दौरान मासूम की दर्दनाक मौत